पूजा अर्चना के लिए भव्यता से सजा बाबा का दरबार
-श्रावण मास में बाबा के मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है
-बाबा की एक झलक पाने को भक्त घंटों लगे रहते कतार में
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान कन्नौज
कन्नौज। श्रावण मास को लेकर शिव भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही भोलेबाबा के दरबार श्रद्धालुओं की भीडभाड से गुलजार हो जाते हैं। शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शिवभक्त गंगाजल से अभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने जुटे हैं।
सावन मास में भगवान शिव की आराधना विशेष पुण्य फलदाई मानी जाती है। सावन मास सोमवार को इसका विशेष महत्व माना जाता है। जानकारों का मानना है कि करीब 50 वर्ष बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन में पांच सोमवार पड रहे हैं। सावन मास सोमवार को बाबा गौरीशंकर मंदिर में भक्तों की अपार भीड उमडती है। देरशाम होने वाली आरती में बाबा के दर्शनों के दर्शनों के लिए हजारों भक्त जुट रहे हैं। यहां आने वाले शिव भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है। भक्तों की सुगमता के लिए इत्र नगरी के पौराणिक बाबा गौरीशंकर मंदिर को इलेक्ट्रानिक झालरों से भव्यता से सजाया गया है। दिनभर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर में लगी रहती है। शिव भक्त बाबा को रिझाने के लिए बेल पत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल से अभिषेक कर फल पुष्प अर्पित कर रहे हैं। शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड जुट रही है और शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहे हैं। चैधरियापुर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा कोतवालेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर में भी पूजा अर्चना कर शिवभक्त पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं। बाबा गौरीशंकर मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे। मंदिर मार्ग पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। सावन मास में गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक विशेष फलदाई माना जाता है। इसे लेकर सुबह से ही गंगा तट पर कांवरियों व शिव भक्तों की भीड लग रही है और श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook