मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव में रविवार को जहरीली चाय पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गये है। बताते चले कि एक दुकान पर जहरीली चाय पीने से 21 लोग बीमार हो गये है। बीमार लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सात लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा संेटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पते ही अहरौरा एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे। बताते चले कि यह हादसा अहरौरा इलाके के चित विश्राम तिराहे की है। सूचना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि चाय की दुकान का मालिक का नाम राम आशीष है। सुबह दुकान पर चाय पीने के बाद लोग बेहोश होकर गिरने लगे। उधर, दर्जनों लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिछले 15 दिनों में इस दुकान पर ऐसा दुसरी बार हुआ है कि लोग जहरीली चाय पीने से बीमार पड़े है। इससे पहले पिछले दिनों भी जहरीली चाय के सेवन से 24 लोग बीमार हो गये थे। स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया था लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। बताया जाता है कि कुल 25 मरीज की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। हांस्पिटल में जनरेटर खराब है, पंखे बंद है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उसी दुकान पर ऐसी घटना घटी थी। जिससे मीरजापुर प्रशासन ने उक्त दुकानदार के यहां से दूध व पत्ती की सेमपुलिंग की थी और दुकान बंद रखने की हिदायत भी दी गई थी। लोगों ने बताया कि उसके बावजूद दुकान खोल दिया गया। अभी जांच रिपोर्ट भी नहीं आया था कि पुनः चाय की बिक्री शुरू कर दी गयी। जिससे पुनः घटना की पुनरावृत्ति ही नहीु हुई बल्कि पहले से ज्यादा गंभीर स्थिति में मरीज भर्ती कराये गये है। बताते चले कि जब तक लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हुई तब तक लगभग 4 लीटर दूध की चाय लोग पी चके थे। आसपास के चाय पीने वाले लोग ही स्थानीय अस्पताल में पहुंच पाये है बाकी लोग चाय पीने के बाद ज्यादातर मुसाफिर व ड्राइवर थे जो किसी अन्य थाना क्षेत्रों में ना सिर्फ बीमार हुई होंगे बल्कि सड़क हादसा होने की भी शंका लोगों द्वारा जाहिर किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है। घटना के पीछे लोग तरह तरह के कयास लगाते हुए सुने जा रहे है क्योंकि इसके पूर्व में जब घटना घटित हुई थी तो उसमें दुकानदार व उसका पुत्र भी जहरीली चाय के चपेट आ गया था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook