Ads (728x90)

-बिजली विभाग की दोहरी नीति से बढ़ने लगा है आक्रोश


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था के लिए जो भी दावे करे लेकिन बुधवार को बिजली गुल रहने से लोग बिलबिला उठे। आपूर्ति का रोस्टर फेल रहने के साथ ही करीब दस घंटे की अतिरिक्त कटौती के चलते समाज का हर वर्ग बेहाल रहा और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई, जिससे कई मुहल्लों में लो पानी के लिए जूझते दिखाई दिये। पिछले करीब पन्द्रह दिनों से चरमराई आपूर्ति व्यवस्था गर्मी बढ़ने के साथ गंभीर होती जा रही है। भीषण तपिश में बिजली कटौती आग में घी का काम कर रही है। जिसके कारण एक ओर लोग घरों में बेहाल है वहीं दूसरी ओर व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। बिजली पर आधारित होने के कारण बुधवार को पूरे दिन जलापूर्ति नहीं हो सकी और लोगों ने हैंडपंपो की शरण ली। बिजली कटौती से एक ओर नींद पूरी न होने से जां लोग अवसाद का शिकार हो रहे हैं वहीं बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग जिस प्रकार बिल वसूली में सक्रियता दिखा रहा है उसी तर्ज पर आपूर्ति व्यवस्था में कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger