-विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डल में कराये जा रहें विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मण्डल के सर्वागीण विकास हेतु युद्ध स्तरीय प्रयास करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तत्परता व गति बनी रहे, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सरलता से प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को स्थलीय निरीक्षण करें, ताकि योजनाओं के संचालन में अपेक्षित गति आ सके। उन्होने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि वे किसानो के खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करें, तथा खाद्, बीज की कमी न रहने दे। उन्होने किसान पारदर्शी योजना, सोलर फोटोबोल्टैइक इरीगेशन पम्प, हरित क्रान्ति आदि की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं के कार्यो में प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। आयुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि शहर में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अन्दर क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मर को हर हाल में बदलना सुनिश्चित कराये। उन्होने दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, एकीकृत बिजली विकास योजना को प्रभावी बनाये जाने के लिए निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि मानक के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाई जाये। उन्होने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ को निर्देशित किया कि स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सको की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो तथा आवश्यक दवाओं का समुचित प्रबन्ध हो। उन्होने गड्ढा मुक्त किये गये सड़को पर असंतोष व्यक्त किया तथा कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बरसात के बाद सड़को गड्ढा मुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि जो सभी सड़के गड्ढा मुक्त की गयी है, उसकी सूची मा0 सांसद व जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करा दे। उन्हांेने तहसील दिवस, जनता दर्शन, आईजीआरएस को प्रभावी बनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त प्रार्थनो तीन में निस्तारण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि शिकायतो को समयबद्ध तरीके एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करें। उन्होने विभिन्न विभागो में निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्य गुणवत्तापूर्वक ससमय पूरा करें। आयुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, स्वच्छ शौचालय, बालिका छात्रावास,राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, सांसद आदर्श गाॅव योजना, कुपोषण, वृक्षारोपण, आसरा योजना, अमृत योजना, कौशल विकास मिशन आदि कार्यक्रमों की विभागवार, विन्दुवार व्यापक समीक्षा की तथा योजनाओं में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर बिमल कुमार दूबे, जिलाधिकारी भदोही, विशाखा जी, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त राजीव वनकटा, अपर, आयुक्त प्रशासन सूर्यमणि लालचन्द सहित विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook