-मीरजापुर शिक्षण संस्थान ने दी सेवानिवृत्ती पूर्व अपनी विदाई
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। स्थानीय अग्निशमन कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा को मीरजापुर शिक्षण संस्थान द्वारा सम्मानित करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। बताते चले कि अपने सेवा और कार्यो को लेकर जिले के लोगों में एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी शर्मा उन चर्चित अधिकारियों में से रहे है जो अपने पद और दायित्वों से कभी भी पीछे नहीं हटें है और ना ही कोई समझौता किए। अपनी लम्बी सेवा के पश्चात वह इसी माह के 30 जुलाई को सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं। इसी क्रम में मीरजापुर शिक्षण संस्थान द्वारा सेवानिवृत्त होने से पूर्व एक सादे समारोह के बीच उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें मां विंध्यवासिनी देवी का प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया गया। इस दौरान उनका माल्यापर्ण करते हुए वक्ताओं ने कहा ऐसे विरले ही अधिकारी होते है जो लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ अपनी अमीट छाप छोड़ जाते है। अंत में मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने अपन सम्मान के प्रति सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा मीरजापुर की धरती पर रहते हुए मुझे जो सम्मान और मान यहां के लोगों द्वारा प्राप्त हुआ उसे मै कभी भी भूल नहीं पाउंगा, कहा यहां रहते हुए मुझे कभी भी यह आभास नहीं हुआ कि मै कहीं बाहर हूं, मानों ऐसा प्रतीत होता रहा है कि मै अपने घर-परिवार के बीच में ही हूं। इस मौके पर महकमें के लोगों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान से जुड़े लोग मौजदू रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook