Ads (728x90)

-348 प्रमुख स्थानों पर लगाये जायेंगे सीसी टीवी कैमरा

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बढ़ते अपराधों के रोकथाम की दिशा में जिले के 348 प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिनकी नजर हर आने जाने वालों पर रहेंगी। जिले में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा किये जाने वाले गश्त, पिकेट, पेट्रोलिंग को तेज करने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों को भी बढ़चढ़ कर उपयोग में लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इसी क्रम में अपराध नियंत्रण एवं उनके धर पकड़ के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न उपकरणों की स्थापना व वितरण किया है। मसलन बाडी वार्न कैमरा, सीसी टीवी कैमरा इत्यादि प्रमुख है। इसी के साथ ही जिले के सभी थानाक्षेत्रों में कुल 348 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से थानाक्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये इन कैमरों के माध्यम से किसी भी घटना एवं अपराधियों को पकड़ने में जहां आसानी होंगी वहीं पुलिस को भी काफी सहूलियत मिलेंगी ताकि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर सके। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है, जबकि कटरा कोतवाली क्षेत्र में 70, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र में 24, देहात कोतवाली क्षेत्र में 17, चीन्ह में 19, कछवां में 15, पड़री में 35, लालगंज में 3, हलिया में 9, जिगना में 8, चुनार में 12, अदलहाट में 14, जमालपुर में 62, अहरौरा में 15 तथा मड़िहान थानाक्षेत्र में 15 प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया है कि उनका प्रयास है कि जिले में पुलिस को हाईटेक व्यवस्था से लैस करने के साथ ही जनसामान्य को शांति और सुरक्षा प्रदान करते हुए अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger