-दबंग ग्रामीण पर है जबरन खेत जोत लेने का आरोप
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
ठठिया/ कन्नौज। दबंग ग्रामीण द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जे की शिकायत लेकर महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीडित महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई लेकिन मायूसी ही हाथ लगी।
थाना ठठिया के भदौसी गांव निवासी मीरा पत्नी गंगाराम तिवारी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि 14 जुलाई 17 को पुत्री व पति के साथ गांव के ही संजय, विजय कटियार पुत्रगण रामचन्द्र, अमित पुत्र जै जै राम, रानी पत्नी संजय ने मारपीट की। जिससे उसका पैर टूट गया। मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। आरोप है कि 19 जुलाई 17 को उसका एक बीघा खेत जबरन जोत लिया। उसके घर की दीवारों के आसपास की मिट्टी हटा दी। जिससे जलभराव में दीवारें ढह जाएं। इतना ही नहीं उसके घर की बिजली केबिल तोडकर फंेक दी और लगातार धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्रामीण संजीव कुमार, वीरेन्द्र, पप्पू, इस्लाम, छोटे दीक्षित, विकास, श्यामू, अमित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook