Ads (728x90)


चोट दिखाता सहायक अध्यापक व थाना में लगी भीड


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

तालग्राम/ कन्नौज। रसोइया के पति ने स्कूल में बैठकर गलत बयानबाजी से मना करने पर पुत्र के साथ मिलकर सहायक अध्यापक को पीट दिया और प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाफ से गाली गलौज करते हुए धमकी दी।

मामले की तहरीर सहायक अध्यापक राजीव कुमार प्राथमिक विद्यालय महानगर तालग्राम ने दी। तहरीर में कहा कि शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे कक्षा चार में शिक्षण कार्य कर रहा था। विद्यालय की रसोइया मंजू पत्नी ओम नरायन त्रिपाठी गत चार माह से खाना बनाने नहीं आ रही थी। जोकि 17 जुलाई से पुनः खाना बनाने आने लगी तथा उनके पति भी साथ आते हैं। तहरीर में कहा गया कि विद्यालय में बैठकर गलत बयानबाजी से मना करने पर प्रधानाध्यापक को गाली गलौज करने लगा। मना करने पर सहायक अध्यापक राजीव कुमार व सीता देवी ने मना किया तो उनके साथ भी गाली गलौज किया। इसके बाद घर जाकर अपने पुत्र कमल को साथ लाया और सहायक अध्यापक राजीव कुमार को पीटते हुए कक्षा से बाहर खींच लाए। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger