Ads (728x90)


-जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र में हुआ कार्यक्रम


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान कन्नौज

कन्नौज। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र में भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर मिली विजय को लेकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जहां युद्व में शहीद हुए सैनिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियांे व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सैनिक एवं पुर्नवास अधिकारी मेजर बीएस तोमर ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियांे का उचित सम्मान करना चाहिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की सैनिकों लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान फतेहगढ सिखलाई रेजींमेन्ट सेन्टर में कारगिल युद्ध में हताहत हुए आनरी कैप्टन रवीन्द्र कुमार को सेना मैडल व 10 वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिव कुमार सिंह चन्देल, डा. सीएल, इन्द्रजीत, बशीरूद्दीन खान, बृजेन्द्र प्रताप, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजीव गुप्ता, शिव नरायन सिंह, नफीसुल हुसैन, भोजराज, अजय दीक्षित, सुमित दीक्षित, हवलदार प्रेम सिंह सहित सैकडों पूर्व सैनिक व वीर नारियां मौजूद रहीं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger