Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र अन्तर्गत दाढ़ी राम जंगल में बाण सागर कालोनी में स्थित एक बंद कमरे में आधा दर्जन पशु मृत अस्वस्था में मिले। कुछ पशु अभी जिंदा है जिनकी हालत खराब बताई जा रही है। जिन कमरों में गाये मिली है वह कमरा बाहर से बंद था। बताते चले कि मड़िहान के दाढ़ीराम जंगल में बाण सागर के गोदाम में लगभग दर्जन पशुओं को बंद कर ताला जड़ दिया। चारी पानी के अभाव में कई दिनों से भूखे प्यासे दर्जन भर पशुओं की मौत हो गयी। लगभग एक दर्जन पशुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जंगल में गांव तक दुर्गन्ध फैला तो लोगों का जीना हराम हो गया। शनिवार को जब ग्रामीण खोजते-खोजते मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख एक बार तो सब सन्न रहे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़वाया तो जिंदा पशु बाहर निकले। बताते चले कि दाढ़ीराम गांव निवासी रामपत्ती, दुर्गावती, मिश्रीलाल व गुड्डू तिवारी के पशु एक जुलाई की रात अबूझ हाल में गुम हो गये थे। पशुपालकों ने समझा की चोर पशुओं को चोरी कर ले गये। पशुपालाकों ने दूसरे दिन पशु चोरी की सूचना पुलिस को दिया। मगर मड़िहान पुलिस चोरी के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों का अनुमान है कि पशुतस्कर पशुओं को लेकर जा रहे होंगे कि किसी कारण बस पशुओं को बाण सागर गोदाम में बंद कर नहीं ले जा सके। जिससे कमरे में बंद इन पशुओं ने भूख प्यास से दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मड़िहान के थाना प्रभारी भुवनेश्वर पाण्डेय का कहना है कि कमरे में अभी तक पंाच पशु अवशेष मिले। किसी ने शरारत में बाहर से दरवाजा बंद कर दिया होगा। फिलहाल बता दे इस इलाके में पशुतस्करों की सक्रियता हमेशा बनी रहती है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger