Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपदीय पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष एवं निस्वार्थ, निष्पक्ष बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बाडी कैमरा प्रदान किया गया है तथा सभी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कार्यवाही में जाते समय बाडी कैमरा अवश्य ही साथ लेकर जाये। इससे उनकी स्वयं की बचत भी होगी और उन पर कोई किसी प्रकार का गलत तरीके से बेबुनियादी आरोप भी नहीं लगा पायेंगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन कैमरों की खूबियों को देखते हुए एवं इन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के अनुकूल पाये जाने पर ऐसे 34 बाडी कैमरे क्रय कर जनपदीय पुलिस को उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के विशेष अभियानों, कार्यवाहियों में काम आने वाले इन कैमरों में कई लाजवाब खूबियां हैं, जो इनको पुलिस की कार्यप्रणाली के अनुकूल बनाती है। इन कैमरों में साफ सुथरी हाई डेफिनिशेन विडियों रिकार्डिंग के साथ ही काफी साफ एवं हाई क्वालिटी वाइस रिकार्डिंग सिस्टम में दिया गया है, जिससे किसी धरना प्रदर्शन, विवाद, बलवा करने वालों की पहचान होने के साथ ही उनकी बात-चीत को भी साफ-साफ सुना जा सकेंगा। ये कैमरे विशेष प्रकार की मैटेलिक बनावट के है व अपनी टेम्पर रेसिस्टेन्ट खूबी के कारण इनके गिर जाने अथवा किसी वस्तु से प्रहार होने के उपरान्त भी लगातार कार्य करते रहते है और इनको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंच पाता है। साथ ही ये वाटर रेसिस्टेंट भी है और पानी पड़ने पर भी निरंतर कार्य करते रहते हैं। इन कैमरों में सबसे खास बात ये है कि ये कैमरे नाईट विजन खूबी से लैस है। जिसके कारण रात्रि के समय भी इनसे काफी साफ विडियों एवं फोटो ली जा सकती है। इन खूबियों के अतिरिक्त इनमें लान्ग डियूटी बैटरियां दी गयी है ताकि काफी लम्बे समय तक कार्य कर सके। साथ ही इन्टरनल मेमोरी के अतिरिक्त मेमोरी स्लाट भी दिया गया है। जिसमें कैमरे के साथ ही मिलने वाला मेमोरी कार्ड लगातार रिकार्डिंग एवं फोटोग्राफी की जा सकती है। इनकी कार्यप्रणाली काफी सरल है कोई भी इन्हें आसानी से आपरेट कर सकता हैं। इनको इस प्रकार हल्के वजन के साथ डिजाईन किया गया है कि बार-बार संभालने की जरूरत नहीं पड़ती है तथा एक बार अपने कपड़ो में स्थापित कर लेने के पश्चात् आप निश्चिंत होकर अपना कार्य कर सकते है। इनके लगे क्लाथ होल्डर 360 डिग्री तक घूम सकते है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger