Ads (728x90)

जीत के बाद जश्न मनाते शिक्षक


-पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव ब्लाक संसाधन केन्द्र में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में शिक्षकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। देरशाम घोषित हुए परिणाम में सुनील वर्मा अध्यक्ष व राजेश जतन महामंत्री चुने गए।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी चुनाव को लेकर सुबह से ही बीआरसी परिसर में शिक्षकों की भीड एकत्र होने लगी। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में 174 वोट पाकर सुनील कुमार वर्मा विजयी रहे। जबकि उनके प्रतिद्वंदी सतीश कटियार को 73 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए चुने गए राजेश रतन को 160 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी शिखा त्रिवेदी को 87 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी सौरिख ब्लाक प्रभारी श्याम सिंह यादव व जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा रहे। मतदान प्रक्रिया के उपरांत देरशाम तक मतपत्रों की गिनती चली। इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजयी रहे प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। शिक्षक नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सौरभ सिंह, कुलदीप भदौरिया, शिवेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, मो. इरफान, ब्रजेन्द्र कुमार, सुनील नागर, सर्वेश द्विवेदी, विक्रम चन्द्र मिश्रा, कमलेश शर्मा, राहुल कटियार, मनोज वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger