Ads (728x90)

उन्नाव हुन्दुस्तानकीआवज़ रिपोटर मोहित मिश्रा

उन्नाव ,थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के हयासपुर गाँव के लोगोँ में बन गयी है कैंसर की दहसत 15 दिन के अंदर हुई है तीन लोगों की मौत और कई लोगो की जिंदगी लड़ रही है इस बीमारी से गांव में रहने वाले लोगो से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में है अब भी फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत हयासपुर के निवासी राजेंद्र सिंह यादव जिनकी उम्र 58 वर्ष थी उनकी रविवार की सुबह मौत हो गयी वो कई महीनों से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे मुह में तकलीफ होने की वजह से जांच कराई तो कैंसर की पुष्टि हुई थी परिवार जनों ने कानपुर व लखनऊ में इलाज लेकिन लाभ नही मिला इस समय घर पर ही इलाज चल रहा था ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि एक पखवारा पहले कल्लू रैदाश जिनकी उम्र 50 वर्ष थी उनकी मौत हो गयी थी इनके गले मे कैंसर था जबकि गांव के सेवाराम को 4 महीने पहले ही पेट मे कैंसर का पता चला था परिवार में कोई न होने के कारण व कानपुर में अपनी बेटी मीरा के यहाँ रहकर इलाज करा रहे थे काल रात बेटी के घर पर ही उनकी मौत हो गयी केसव प्रसाद 40 वर्ष को भी कैंसर की शिकायत है उन्होंने बताया कि एक महीने पहले उनको जुखाम हुवा था इलाज में लाभ न मिलने पर जब जांच कराई थी तो कैंसर की जानकारी पाप्त हुई इसी गांव में बाबूलाल उम्र 60 वर्ष को सीने में दर्द हुआ तो जांच कराई तो कैंसर की ही जानकारी मिली तो परिवार वाले उनका इलाज करा रहे है लेकिन उनको अपनी बीमारी के बारे में जानकारी नही है इसी गांव के राधुनन्दन 70 वर्ष के गले मे कैंसर है फतेहपुर चौरासी पिएससी प्रभारी डॉक्टर प्रेमचंद ने बताया कि अब तक ऐसी कोई भी सूचना नही मिली है धूम्रपान और मधपान भी कैंसर का कारण हो सकता है गांव में मेडिकल टीम भेज कर जांच कराई जाएगी और पानी की भी जांच होगी।।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger