Ads (728x90)

अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता

अलवर विद्युत तंत्र को मजबूत करने एवं झूलते तारों से निजात दिलाने के लिए विद्युत निगम ने शहर में कदम कदम पर खंबे तो लगवा दिए लेकिन इनका उपयोग विद्युत निगम से ज्यादा निजी केबल ऑपरेटर कर रहे हैं इन्होंने विद्युत निगम के समांतर अपनी लाइन खींच रखी है इसका यह निगम को ना कोई किराया देते हैं और ना उनके पास कोई परमिशन है जबकि नियम यह है कि विद्युत निगम के खंभों पर करंट का खतरा होने के चलते अन्य कोई तार नहीं खींचे जा सकते इसके बावजूद शहर में ऐसे तारों का जाल बिछा पड़ा है

ना कोई सुरक्षा उपकरण ना ट्रेनिंग विद्युत पोलों पर बने केबल के तारों को लेकर आए दिन केबल ऑपरेटरों के कर्मचारी विद्युत खंबों पर चढ़ते रहते हैं उनके पास कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं होता और ना यह ट्रेंड होते हैं ऐसे में फोन पर लगे विद्युत तारों से इनकी जान को भी खतरा हो सकता है
इन क्षेत्रों में फैला है जाल निगम के खंभों पर केवल सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों के तारों का जाल घनी आबादी क्षेत्र से अधिक है दरअसल इन स्थानों पर आवासीय मकानों के कारणों के चलते यह निजी ऑपरेटरों के लिए कमाई के पॉइंट है शहर में नंगली सर्कल से लेकर मनी का बड होप सर्कस से लेकर त्रिपोलिया मनी का बड से होप सर्कस वह पुलिस कंट्रोल रूम बिजलीघर चौराहे से कंडेलगंज भगत सिंह सर्किल से काशीराम चौराहे होते हुए घंटाघर सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां विद्युत पोल पर तारों का झुंड आसानी से दिख जाए

घरों में आ सकता है करंट

खंभों पर झूलते इन तारों से घरों में करंट आने एवं विद्युत उपकरण होने का खतरा बना हुआ है दरअसल इन फूलों पर निजी केबल ऑपरेटरों नए कनेक्शन बॉक्स आदि भी लगा रखे हैं बारिश आंधी के दौरान इन के विद्युत तारों के संपर्क में आने से घरों में करंट का खतरा बन सकता है करीब चार पांच साल पहले विद्युत निगम ने उसके पूर्व के उपयोग करने वाले निजी केबल ऑपरेटरों पर लगाम लगाने के लिए किराया वसूल ना शुरू किया इस दौरान निगम ने प्रत्येक पोल का ₹200 प्रति वर्ष का किराया तय किया निगम के ऐसा करते ही उसके ग़मों से यह तार गायब हो गए कुछ ने इंहें यूआईटी नगर परिषद के खंभों पर शिफ्ट कर दिया

विद्युत पोल पर अन्य कोई तार डालना गलत है इससे हादसे का अंदेशा रहता है सोमवार को सभी केबल ऑपरेटरों को नोटिस जारी कर अपने तार हटाने को कहा जाए यदि इसके बाद भी इन्होंने तार नहीं हटाई तो निगम अपने स्तर पर तारों को हटाएग

एम एम कुर्मी अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger