Ads (728x90)

मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,संवाददाता


मुंबई,नगरसेविका शैलजा विजय गिरकर के 5 वर्षो के अथक प्रयास से कांदिवली में सरदार वल्लभभाई पटेल स्वीमिंग पुल नया बनाकर ऑलिंपिक गुणवत्ता का निर्माण किये जाने के काम का भूमीपूजन सांसद गोपाळ शेट्टी के हाथों किया गया . उक्त अवसरपर उपस्थित विधायक विजय ( भाई ) गिरकर विधायक योगेश सागर, जिल्हा अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, नगरसेविका शैलजा विजय गिरकर, नगरसेवक कमलेश यादव, बाळा तावडे, विद्यार्थी सिंह, शिवकुमार झा, सागर सिंह ठाकूर, लिना देहरकर, प्रियांका मोरे, सुरेखा पाटील, सहा. आयुक्त साहेबराव गायकवाड, पूर्व नगरसेवक मुकेश मिस्त्री, श्रीकांत कवठणकर व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Post a Comment

Blogger