जीटी रोड पर भिडी बस व डीसीएम, मौके पर मौजूद कोतवाल
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। बस व डीसीएम की सीधी भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों सहित बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार सुबह करीब साढे पांच बजे जीटी रोड गैस एजेंसी क्रासिंग के समीप दिल्ली से लखनऊ जा रही बुलन्दशहर डिपो बस संख्या यूपी 14 डीटी 7759 की मलिहाबाद से आम लादकर मेरठ जा रही डीसीएम संख्या डीएल 1 जीसी 1923 से सीधी टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। वहीं डीसीएम चालक करीब एक घंटे तक वाहन में फंसा रहा। दुर्घटना में 45 वर्षीय रनवीर पुत्र रामऔतार निवासी लीलापुरवा, 45 वर्षीय मनोज पुत्र शिव नारायण निवासी कल्यानपुर कानपुर, 24 वर्षीय हेमन्त पुत्र रमाशंकर यादव निवासी जाहिदपुर महोई, 20 वर्षीय राकेश पुत्र राजेन्द्र मेहता निवासी लोखरिया खेडा नगर उत्तरी झारखण्ड, 25 वर्षीय अतुल पाठक पुत्र उमाशंकर निवासी नरेन्द्रपुर गुरसहायगंज जनपद कन्नौज व 18 वर्षीय विपिन व 18 वर्षीय सचिन पुत्र दिनेश निवासीगण मालीगांव एटा तथा 23 वर्षीय मुकेश पुत्र जयसिंह निवासी हनमनी जीएन पुर आजमगढ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से हटाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook