Ads (728x90)


-कबूतर को बचाने के लिए एक-एक कर उतरे थे सभी-सूचना के बाद भी नहीं मिल सकी थी कोई मदद

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, सन्तोष देव गिरि

मीरजापुर। सूखे पड़े कुंए में बरसात का पानी आने के बाद कबूतर की जान बचाने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। चार लोगों की मौत से पूरे गांव में जहां कोहराम मच गया वहीं घटना की सूचना 100 नम्बर पर दिये जाने के साथ ही मदद हेतु एंबुलेंस को सूचना एक घंटे बाद भी न पहंुचने पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर कलवारी गांव में अशोक पटेल का घर के सामने पुराना कुंआ है। कुंआ पुराना होने के नाते उसका प्रयोग नहीं होता है। गुरूवार को हुई बरसात से कुंए में बरसात का पानी भर गया था। जिससे कुंए में चार कबूतर गिर पड़े थे। गांव का ही भोला अचानक कुंए के समीप पहुंचा था और उसने जैसे ही कुंए में झांक कर देखा तो कुंए में कबूतर देख उन्हें बचाने के लिए वह रस्सी के सहारे कुंए में उतर गया। कुंए में जहरीली गैस का प्रभाव होने के कारण वह उसकी जद में आ गया। काफी देर बात भी जब कोई हलचल न होता देख भोला का बेटा 18 वर्षीय राहुल भी कुए में उतर गया। इसके बाद अशोक और नियाज अहमद भी कुंए में उतर गये और सभी जहरीली गैस के चपेट में आ गये। जिन्हें बाद में ग्रामीण के अथक प्रयास से बाहर निकाला गया और उन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर उपचार के लिए ले जाया गया। जहां अशोक 35 पुत्र शोभनाथ पटेल की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि की अन्य की हालत नाजूक बनी हुई थी। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले आते समय भोला, राहुल व नियाज अहमद की भी मौत हो गयी। चारों लोगों की मौत से पूरे गांव में जहां कोहराम मच गया है वहीं मृतक परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस हादसे की सूचना उनके द्वारा 100 नम्बर पर दिये जाने के साथ ही एंबुलेंस को भी मदद के लिए सूचना दी गयी थी, ताकि सही समय पर उपचार सभी को बचाया जा सके। लेकिन आधे घंटे तक दोनों तरफ से कोई मदद न मिलने पर ग्रामीण अपने निजी साधन से सभी को निजी स्तर पर उपचार के लिए ले गये थे। ग्रामीणों में इस बात को लेकर तीव्र आक्रोश है कि यदि सही समय पर मदद मिल गयी होती तो शायद अन्य को बचाया जा सकता था। घटना की सूचना मिलने पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, छानबे विधायक राहुल कोल जिला अस्पताल पहुंच गये थे।


*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger