Ads (728x90)


ऋण मोचन योजना की बैठक में मंचासीन अधिकारी व मौजूद जिला स्तरीय अधिकारीगण



कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में लघु एवं सीमांत किसानों के लिए फसली ऋण मोचन योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित किसानों को ऋण मोचन योजना की पात्रता हेतु जानकारी दी तथा इसके साथ ही तहसील में लगाए जा रहे कैम्प तथा विकास खण्ड स्तर पर तथा जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाकर 21 जुलाई 17 तक आवश्यक रूप से आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक करवा लें। जिससे किसानों को प्रथम चरण में ही योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 1 लाख 6 हजार 446 किसानों का पूरे जनपद में ऋण माफ किया जाना है। जिसके लिए 554 करोड रूपए राज्य सरकार द्वारा जनपद के लिए प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जिला व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम खोले गए हैं तथा किसी भी प्रकार की शंकाओं का निवारण यहां से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल से जुडे हुए लघु एवं सीमांत 27 हजार किसानों को एसएमएस से सूचित किया जा रहा है तथा ऋणमाफी प्रमाण पत्र से पहले प्रथम सूची नोटिस के माध्यम से जारी की जाएगी। एवं उस पर अदायगी साबित होने की स्थिति में फाइनल लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में सीडीओ अवधेश बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि राजेश कुमार के साथ एलडीएम अन्य अधिकारीगण व किसान मौजूद रहे।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger