-पुलिस अधीक्षक ने वाहन डीलर्स की बैठक की दिए दिशा-निर्देश
मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। यातायात व्यवस्था के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कमर कस लिया है नो हेल्मेट, नो पेट्रोल के बाद अब नो हेल्मेट, नो बाइक। जी हां! पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात व्यवस्था व टैªफिक नियमों को लागू करने के तहत आटो डिलर्स की बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बैठक में दो पहिया और चार पहिया डिलर्स की समस्याओं को सुनने के साथ बताया कि पूरे जिले में नो हेल्मेट, नो पट्रोल अभियान चलाया जा रहा है जिसका असर भी देखने को मिल रहा है इसी तर्ज पर आप सबके सहयोग से दो पहिया वाहन खरिदने वालों को हेल्मेट अनिवार्य किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जीवन सुरक्षित बनाया जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी वाहन डिलर्स से अपील भी किया कि खासतौर से जो बाइक लेते है वह हेल्मेट जरूर ले न लेने पर बाइक न दिया जाए। इसके लिए उन्होंने सभी डिलर्स से एक फ्लैक्श लगवाने के साथ ही साथ वाहन चोरी से बचने के लिए वाहन एक्सेसरीज के साथ जीपीएस टैªकर भी लगाने की जानकारी व प्रोत्साहव दिया। ताकि वाहन चोरी होने पर उस तक पहुंचने में मदद मिल सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को पत्राचार किया जायेगा कि बिना जीपीएस सिस्टम के वाहनों का रजिस्ट्रेशन आरटीओं द्वारा डिस्जार्च किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आटो डीलर्स अपनी समिति बनाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सम्पर्क में रहे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान होने के साथ ही अन्य समस्याओं को भी दूर किया जा सके।
*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook