Ads (728x90)


प्रधानाचार्य को ज्ञापन देते छात्र नेता


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान


कन्नौज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की है।

जिला संयोजक देवेन्द्र प्रताप प्रजापति के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि छात्रावास का भवन अनदेखी के चलते जर्जर हो चुका है। जिस कारण वह कभी भी गिर सकता है। इससे यहां रहने वाले छात्रों की जान के लिए खतरा बना रहता है। वहीं छात्रावास में शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण कराया जाए। छात्रावास में नियमित सफाई नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर यशस्वी अग्निहोत्री, विजय पाण्डेय, समीर त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र, नवीन मिश्रा, वरूण, संदीप कनौजिया, अंकित कुमार, आशुतोष मिश्रा, समुद्र श्रीवास्तव, विनीत तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger