मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई सुकन्या संवृद्धि योजना अन्तर्गत खोलवाएं जा रहे खाता में मीरजापुर डाक विभाग ने जोन में पहला स्थान दर्ज कराया है। इस योजना में रिकार्ड 19 हजार अभिभावक व संरक्षकों ने पोस्ट आफिस में खाता खोलकर बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित कराया। सुकन्या संवृद्धि योजना के अन्तर्गत खोलवाए जा रहे खाता में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम एक हजार रूपये और ज्यादा से ज्याद डेढ़ लाख रूपये जमा किया जा सकता है। डाक अधीक्षक टीबी सह ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत शून्य से दस वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं का खाता खोला जायेंगा। खाता खोलने के लिए अभिभावक का पहचान पत्र लगेगा। यदि किसी बालिका के माता-पिता नहीं है तो उसक कोई भी संरक्षक खाता खोलवा सकता है। यह खाता बालिका की शादी होने या 21 वर्ष की उम्र तक के लिए खोला जायेंगा। इस योजना में सबसे ज्यादा 9.2 प्रतिशत ब्याज दये होगा। यदि बालिका 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उच्च शिक्षा या किसी कार्य के लिए धन लेना चाहती है तो पचास प्रतिशत धनराशि निकाल सकती है। इस योजना के अन्तर्गत जमा की गई एक मुश्त धनराशि बालिका की उच्चशिक्षा या शादी विवाह के लिए काफी सहायक होगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook