बैठक लेते एडीएम व मौजूद अधिकारीगण
- आईजीआरएस प्रणाली के अन्र्तगत पोर्टल से प्राप्त जन शिकायतों के संबंध में बैठक संपन्न
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रणाली के अन्र्तगत पोर्टल से प्राप्त जन शिकायतों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने पोर्टल में प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 जुलाई 17 तक पोर्टल में प्राप्त आईजीआरएस के प्रकरणों पर प्राथमिकता से जुलाई 17 तक प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के मामलों का सप्ताह में दो बार समीक्षा की जाएगी। बैठक में डीपीआरओ, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक, एआरएम रोडवेज, परियोजना प्रबंधक भूमि संरक्षक, सचिव मण्डी छिबरामऊ, कमाण्डेन्ट होमगार्ड, खण्ड विकास अधिकारी, जिला आवकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड, नलकूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी व पीओ डूडा के अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल की जन शिकायतों, मुख्यमंत्री संदर्भ में लंबित प्रकरणों तथा जिलाधिकारी, आॅन लाइन संबंधित संदर्भ, पीजी पोर्टल एवं तहसील दिवस के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अरूण कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामदास सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook