सड़कों के गड्ढ़े भरने के लिए दो करोड़ रुपये की निधि मंज़ूर,रात में लावारिस बन जाता है शहर, शहर में नही रहते सक्षम अधिकारी |भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एक वर्ष में बड़े बदलाव की तैयारी दर्शाते हुए पहली पत्रकार परिषद में भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी ने कहा कि मैं भिवंडी शहर की दुर्दशा से दुखी हूँ, लेकिन निराश नही हूँ | शहर में अनेक समस्याएं व कठिनाई है |जो मेरे लिए बडी चुनौती है, जिसे मैंने स्वीकार किया है | भिवंडी शहर के नागरिकों की सभी समस्याओं का निराकरण करना, नागरिकों को अच्छे दर्जे की सुविधा उपलब्ध कराना, मनपा की आर्थिक स्थिति ठीक करना तथा शहर को विकास की पटरी पर लाना, मेरा कर्तव्य है | शहर की भलाई और विकास के लिए मुझे कई कड़े व बड़े फैसले लेने पड़ेंगे | जिसके लिए सभी नगरसेवकों अधिकारियों, कर्मचारियों व जनता का सहयोग ज़रूरी है |
गौरतलब है कि शनिवार को मनपा मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय की सभा कक्ष में आयोजित पहली पत्रकार परिषद में महापौर जावेद दलवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई 2017 को मैंने महापौर का पद ग्रहण किया | महापौर दलवी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भिवंडी की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है | सड़कों पर अभी असंख्य गड्ढ़े हो गए हैं | जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़क दुर्घटना सहित नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | शहर में पेयजल, साफ़-सफाई जैसी मूलभूत समस्या बरकरार है | साथ ही, मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है | उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए मैंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली है | साथ ही शासन को सूचित करने के लिए पत्र व्यवहार कर शहर की समस्या से अवगत कराया | महापौर ने कहा कि गड्ढों की समस्या से निपटने के लिए दो करोड़ रूपए की निधि मंज़ूर की गई हैं | जिसमें से प्रत्येक प्रभाग में 25 लाख रूपए का एस्टीमेट डांबर खरीदी तथा पेवर ब्लाक पर खर्च करने के लिए मंज़ूर किया गया है | इस कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू है | 8 अगस्त से काम की शुरुआत हो जाएगी, क्योंकि आने वाले माह में हिन्दू धर्म का गोकुलअष्टमी, गणेशोत्सव , जैन धर्म का पर्युषण पर्व तथा मुस्लिम समाज की बकरीद जैसे प्रमुख त्यौहार आने वाले हैं | उससे पहले मुख्य सड़कों की मरम्मत के कार्य का लक्ष्य रखा गया है | महापौर ने बताया कि स्थानीय सांसद व दोनों विधायक की सहायता से प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शहर के 52 सड़कों को एमएमआरडीए के माध्यम से आरसीसी बनाने के लिए 107 करोड़ रूपए की निधि मंज़ूर की है | जिसमें अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका तक की मुख्य सड़क को आरसीसी बनाने के लिए एमएमआरडीए के माध्यम से 42 करोड़ रूपए की निधि मंज़ूर की गई | दीपावली के बाद से तीन बत्ती के पास नई भाजी मार्केट बनाने, पुरानी भाजी मार्केट तथा शहर के सबसे पुराने बीजीपी हॉस्पिटल को रीडेवेलॉप करने का प्लान तैयार कर मंज़ूरी के लिए शासन के पास भेज दिया गया है | शहर के विकास के लिए कई सड़कों पर रोड वाइंडिंग करने का कड़ा निर्णय लेना पड़ेगा | गृह कर के साथ जलकर जोड़कर वसूलने से लोग नाराज़ हैं, लेकिन केवल पानी के बिल से 60 से 70 करोड़ का नुक्सान हो रहा है | जिसकी भरपाई के लिए यह निर्णय लिया गया था, जिसे महासभा में प्रस्ताव पास कर रद्द करने का फैसला लिया गया था | लेकिन शासन ने महासभा में पास प्रस्ताव को रद्द कर दिया है | उसके बावजूद मैं किसी पर अन्याय नही होने दूंगा | सबको न्याय देना मेरा सबसे बड़ा धर्म है | केवल राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से हमे काम नही करना है, साथ ही मनपा का भी नुक्सान नही होने देना है | महापौर ने शहर के सुधार व विकास के लिए पत्रकारों की भी राय मांगी | पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए महापौर ने कहा कि भिवंडी में हो रहे साफ़-सफाई के कार्य से मैं कतई संतुष्ट नही हूँ, घंटा गाड़ी का पता नही रहता | सफाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेहद लापरवाही से काम कर रहे हैं | जिसके कारण 56 लोगों को निलंबित किया गया है | बाकी, लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई शीघ्र की जाएगी | महापौर ने बताया कि शहर में खराब हुए सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मंज़ूर किया गया है | स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आई हुई निधि उसी कार्य में लगाई जाएगी | यदि उसमें कोई गड़बड़ी या भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएगी | सड़क, पानी, साफ़-सफाई के साथ शिक्षा, स्वास्थ, स्ट्रीट लाइट, जैसी अन्य ज़रूरी नागरिक सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं | जिसका परिणाम जल्द ही शहर वासियों को दिखाई देने लगेगा | नाला सफाई के कार्य को रोक ज़रूर दिया गया है, लेकिन जहाँ पर ज़रूरत है, मनपा प्रशासन अपने स्तर पर नाला सफाई का कार्य करा रही है जो आवश्यकतानुसार कराती रहेगी | हमे भी नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा तथा शहर में बाढ़ न आने देने की पूरी चिंता है | इस कार्य पर प्रशासन और मनपा के लोग कड़ी नज़र रखे हुए हैं | इस कार्य में नागरिकों के सुझाव का भी स्वागत है तथा सहयोग की अपेक्षा है |
महापौर जावेद दलवी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि रात के समय शहर लावारिस बन जाता है, क्योंकि निर्णय लेने वाला कोई भी सक्षम अधिकारी रात के समय शहर में नही रहता | यह शहर हम सब का है | इसलिए इस शहर की समस्या भी हम सब की है | जिसे दूर करने के लिए हमे , शासन, प्रशासन तथा नागरिकों का सहयोग ज़रूरी है | नई उम्मीद नए जोश के साथ हम सब मिलकर शहर की स्वच्छता, सुंदरता तथा विकास को आगे बढ़ाते हुए कार्य करते रहेंगे यही हमारी संकल्पना है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook