Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। वर्षो से पावरलूम कपडा उद्योग यार्न की सट्टाबाजारी,बिजली बिल की वृद्धि तथा सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि संपूर्ण देश की अपेक्षा महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र में सबसे अधिक पावरलूम संचालित है और वह व्यवसाय से 12 करोड़ लोग जुड़कर जीवन यापन करते हैं, भिवंडी का तैयार किया गया कपडा विश्व में निर्यात किया जाता है जिससे व्यवसायी को आय होती है, लाखों परिवार की जीविका इसी पर निर्भर है साथ ही सरकार को भी हजारों करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होता है और इस उद्योग से साढ़े बारह प्रतिशत कर सरकार वसूल रही है । परंतु सरकार की उपेक्षित नीतियों के कारण उद्योग बर्बाद हो रहा है भिवंडी सहित देश भर के पावरलूम व्यवसायी सरकार के समक्ष उद्योग की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं परंतु सरकार पूर्व से आज तक केवल समाधान के लिए आश्वासन से काम चला रही है जिससे वर्तमान में स्थिति असमंजस की बनी हुई है। केंद्र सरकार की नीति के अनुसार पावरलूम उद्योग पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू करने के पश्चात उद्योग बंद करने के अलावा अब कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। इसीलिए जीएसटी के विरोध में तथा पावरलूम उद्योग की सुरक्षा के लिए भिवंडी व्यापारी संघटना की स्थापना की गई है जिसके तत्वावधान में गत दिनों एक शिष्टमंडल दिल्ली गया था। इस शिष्टमंडल ने कुछ सासंदो से भेंटवार्ता कर समस्या ग्रस्त पावरलूम उद्योग की सत्य परस्तिथि से अवगत कराते हुए कहा कि भिवंडी में 70 प्रतिशत लोग जॉब वर्क करते हैं जिनके लिए जीएसटी की प्रतिक्रिया पूरी करना संभव नहीं है, उक्त समस्याओं के समाधान करने के लिए आग्रह किया है जिसपर गंभीरता से लेते हुए आगामी माह अगस्त के पहले सप्ताह में इस शिष्टमंडल को दिल्ली का न्यौता दिया गया है जो दिल्ली स्थित सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी।वहीं भिवंडी व्यापारी संघटना ने यह भी स्पष्ट किया है कि उद्योग को बचाने के लिए संघटना के माध्यम से हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो न्याय तक जारी रहेगा। उक्त जानकारी आज हबीबुर्रहमान अंसारी के वंजार पट्टी नाका स्थित कार्यालय पर भिवंडी व्यापारी संघटना द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन कर दी गई है। उक्त अवसर पर भिवंड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, हबीबुर्रहमान अंसारी, हनीफ मेमन बाबा, इश्तियाक अंसारी, लतीफ मामा, सलीम अंसारी (एस आर), अय्यूब खान, महबूबुर्रहमान अंसारी, परवेज मोमिन आदि उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger