पैदल गुजरते कांवरिये व ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कांवरिए
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष फलदाई माना जाता है। इसे लेकर शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड उमड रही है। वहीं टोलियां बनाकर दूर दराज से आने वाले कांवरिये शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। इससे इत्रनगरी भगवान शिवमय हो गई है।
बुधवार को सैकडों कांवरिए इत्रनगरी की गलियों व सडकों पर नजर आए। हाथों में गंगाजल का पात्र लेकर कांवरिये भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कांवरियांे की टोली शहर के पौराणिक बाबा गौरीशंकर मंदिर, चैधरियापुर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा कोतवालेश्वर महादेव, बाबा मन कामेश्वर महादेव मंदिर के अलावा कस्बा तिर्वा स्थित बाबा दौलेश्वर महादेव आदि मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे इत्रनगरी की गलियां भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। वहीं सावन मास को लेकर सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो जाता है। इससे शिवालयों की रौनक देखते ही बन रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook