-दिन निकलने के बाद खिली धूप से उमस और गर्मी से लोग दिखे हलकानमीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी-दोपहर बाद मौसम के मिजाज ने बदला फिर पैंतरा
मीरजापुर। दो दिनों से हो रही थम-थम कर बारिश से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो उठा है। मौसम के बदले मिजाज का असर यह रहा कि बुधवार की भोर में जहां मौसम पूरी तरह से ठंडा रहा जिससे हवाओं में सिहरन का असर रहा वहीं दिन निकले के बाद कुछ देर के लिए जैसे ही धूप खिल कर निकली वैसे ही उमश को मिली खुली छूट से लोग गर्मी और उमश से बेहाल होने लगे। हालांकि कुछ ही समय बाद मौसम फिर से अपने पटरी पर उतर आया और बादलों के घिर आने के बाद दिन भर हुई बूंदाबांदी से मौसम पूरी तरह से बदला-बदला रहा। दोपहर बाद मौसम के मिजाज के पैंतरा बदलने से कभी धूप तो कभी छांव के बीच चलते रहे उठापठक से लोग हलकान रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम के करवट लेते ही लोगों को मौसम के बिगड़े मिजाज से काफी राहत मिला। दूसरी ओर दिन भर होती रही रिमझिम बरसात से नगर के सड़कों और गलियों की दशा पूरी तरह से नारकीय हो उठी है। नगर के कई इलाकों में नालियों का कजरा निकालने के बाद जस का तस छोड़ दिए जाने से बरसात होने पर नालियों से निकला कचरा मार्ग में फैल गया है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। इसी प्रकार कई इलाकों में नालियों की सफाई न होने और कूड़ा आदि का उठान न होने से कूड़ा-कचरा बजबजा उठा है जिससे आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो चला है। लोगों की शिकायत है कि बरसात पूर्व नगर पालिका द्वारा नालियों की साफ-सफाई कराने के बजाए केवल कागजी घोड़ा दौड़ाने का काम किया। वहीं सफाई कर्मी भी मनमाने ढंग से लम्बा हाथ मारकर चलते बने है जिससे बेहरत ढंग से साफ-सफाई न होने से जगह-जगह नालियां हल्की बरसात होने में ही जाम होकर गंदगी को बढ़ावा दे रही है।
*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook