Ads (728x90)

कलेक्ट्रेट कालोनी में जलभराव, जलमग्न वन विभाग कार्यालय, कलेक्ट्रेट में ध्वस्त पडा शौचालय व कृष्णानगर बस्ती में जलभराव


-शहर के कई मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

-कलेक्ट्रेट कालोनी, वन विभाग कार्यालय सहित कई दफ्तर जलमग्न
   
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। मौसम की पहली बरसात में ही पालिका प्रशासन की कलई धुलती नजर आई। शहर की गलियों, सडकों व प्रमुख मोहल्लों में जलभराव से आम नागरिकों को काफी दिक्कत हुई। वहीं कलेक्टेªट कालोनी सहित वन विभाग का दफ्तर भी जलमग्न हो गया।

दो दिनों से रूक-रूक हो रही बरसात के बाद शहर के हालात काफी खराब हो गये। जगह-जगह लोगों को जल भराव से जूझना पडा। शहर के मोहल्ला कृष्णानगर में तालाब का पानी बस्ती में घुस गया। जिससे कई मकान जल मग्न हो गए। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट कालोनी के वाशिंदे घरों में कैद होने के लिए विवश हो गए। क्योंकि परिसर पूरी तरह जल मग्न हो गया। वन विभाग दफ्तर के परिसर में खडे वाहन जल भराव में डूब गए। इसके अलावा शहर के चिरैयागंज, जोगियाना, ठकुराना, नखासा, मोहल्ला होली, सिपाही ठाकुर, अरारावारी, सरायमीरा, शिवाजीनगर, कटियार मोहल्ला, गदनपुर बड्डू आदि मोहल्लों में भीषण जलभराव की समस्या पैदा हो गई। इससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वहीं महिलाएं व बच्चे घरों में कैद होकर रह गए। जिन मोहल्लों में पानी मकानों के अंदर घुस गया। वहां स्थिति काफी खराब हो गई। लोगों को गंदगी और कीचड की समस्या से जूझना पड रहा है।

*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger