भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।भिवंडी तालुका के अंबाडी वज्रेश्वरी शिरसाड के रास्तों की दयनीय अवस्था है परंतु शासन प्रशासन निष्क्रिय है, बांधकाम प्रशासन के ध्यान में लाने के लिए गुरुवार को श्रमजीवी संघटना के कार्यकर्ताओं ने रास्तों के खड्डों में भात रोप व वृक्षारोपण कर आंदोलन किया है.ठाणे जिला सहित संपूर्ण देशभर में वज्रेश्वरी ,अकलोली ,गणेशपुरी यह तीर्थक्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है .यहां विविध स्थानों से भक्तगण व पर्यटकों का प्रति दिन आगमन होता है .परंतु अंबाडी शिरसाड इस 18 किमी.लंबे रास्ते पर जगह जगह असंख्य खड्डे हैं, इन खड्डों के कारण प्रवासी जान हथेली पर लेकर प्रवास करने के लिए मजबूर हैं . असंख्य खड्डों के कारण सडक दुर्घटनाएं घटित हो रही है . उक्त खस्ताहाल रास्ता बाबत सार्वजनिक बांधकाम विभाग को अनेकोबार ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है परंतु सार्वजनिक बांधकाम प्रशासन ध्यान नहीं देरहा है .जिसकारण अंतत प्रशासन को कुंभकर्ण नींद से जगाने के लिए वज्रेश्वरी विभाग के श्रमजीवी संघटना के प्रमुख फ्रांसीस लेमोस,केशव नानकर,महिला विभाग अध्यक्ष सुनीता भावर,दुष्यंत घायवट,जयेश पाटिल ,भगवान देसले,मोहन शिंदे,सुनील लोणे, मनमोहन यादव ,हेमंत वाकडे आदि ने वज्रेश्वरी स्थित रास्ता रोको आंदोलन कर रास्ते के खड्डे पर भात रोप व वृक्षारोपण कर बांधकाम विभाग का ध्यान आकर्षित किया .उक्त अवसर पर अनुचित प्रकार न घटे इसलिए गणेशपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज एपीआय कुंदन जाधव,पीएसआय ए.आर.शेलके आदि घटनास्थल पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया था .श्रमजीवी कार्यकर्ताओं का आक्रमक भूमिका को देखते हुए पुलिस ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सहायक अभियंता जी.एस.पवार व जि.प.के कनिष्ठ अभियंता एल.ए.म्हसकर से संपर्क कर रास्ते के खड्डों को भरने के लिए रास्ता दुरुस्त करने का काम तत्काल प्रभाव से शुरु करने के लिए आश्वस्त किया .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook