Ads (728x90)



मंचासीन डीएम, एसपी व अध्यक्ष, मौजूद पत्रकारगण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के तत्वाधान में रविवार को विकास भवन सभागार में सामाजिक समरसता एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि समाज की दिशा और दशा उजागर करने में मीडिया की महती भूमिका होती है। लेकिन कुछ मीडियाकर्मी टीआरपी बढाने के लिए ऐसे समाचार गढते हैं, जिससे समाज और देश दोनों का नुकसान होता है। क्योंकि समाचार पत्रांे में छपी और टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाली हर खबर आम जनता पर गहरा असर डालती है। इसलिए भले ही किसी मीडियाकर्मी को निजी क्षति हो लेकिन वह ऐसे लेख लिखने से बचें जिससे सामाजिक समरसता को चोट पहुंचती हो। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने सभी मीडियाकर्मियों का आवाहन करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी व महामंत्री राजीव दुबे ने पुलिस अधीक्षक को माल्यार्पण कर स्वागत किया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर अनुशासन समिति के सदस्य आलोक शुक्ला, सोनू मिश्रा, राजीव नयन त्रिपाठी, सचिन, अमीन, अनुराग ठाकुर, अमित कुशवाहा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger