Ads (728x90)

घटना का खुलासा करते एसपी व एएसपी 

-बैंक में रैकी कर सुनसान स्थल पर बनाते थे निशाना

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। पुलिस ने बैंक से धन निकासी करने वालों की रैकी कर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूटे गए 25 हजार रूपए के अलावा वादी का बैग, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है।

घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने कहा कि पकडे गए ब्रजराज पाल निवासी किशनपुर थाना तालग्राम ने बताया कि आरोपी गैंग के अन्य सदस्यों राजीव उर्फ राजू पुत्र लालाराम व राहुल पुत्र रामसरन निवासीगण किशनपुर के साथ मिलकर बैंक में जाकर रैकी कर मोटरसाइकिलों से पीछा कर बैंक के ग्राहक द्वारा निकाली गई रकम को सुनसान स्थल पर पहुंचने पर लूटपाट कर भाग जाते थे। उन्होंने कहा कि गत दिवस संतोष कुमार पुत्र खेतल निवासी नन्दपुर थाना सौरिख अपनी पत्नी बीनू के साथ कस्बा तालग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार की नगदी निकालकर साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी चैखटा तिराहा के समीप आरोपीगण मारपीट व छीनाझपटी कर 50 हजार की नगदी व आईडी कार्ड मय बैग लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने लूटी गई रकम की बची राशि 25 हजार, बैग व पीडित का आधार कार्ड बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम स्वाट प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआ व थानाध्यक्ष तारिक खान की मय टीम सराहना की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger