नाली की गंदगी देखते डीएम, सडक पर गढ्ढा देखते व फुटपाथ कब्जाए दुकानदार को फटकार लगाते डीएम जगदीश प्रसाद
जलभराव व गढ्ढे दुरूस्त करने के दिए निर्देशअतिक्रमणकारियों से खाली कराया गया फुटपाथ
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। जिलाधिकारी ने गुरूपूर्णिमा की संध्या पर आने वाली कांवर यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग में फैले कीचड का शीघ्र निस्तारण करने तथा गढ्ढामुक्त मार्ग बनाने के निर्देश दिए।
रविवार को जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने तिर्वा क्रासिंग के कन्नौज मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निकट फैली गंदगी व कीचड हटाकर कांवर यात्रा के लिए मार्ग दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं सीवर लाइन के खोदे के गए गढ्ढों को तत्काल भरवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा तिर्वा रोड पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की सामग्री को एकत्र कर रखने के निर्देश दिए। जिस स्थान पर जलभराव या कीचड है। उसे दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम डीपी सिंह, एसडीएम सदर अरूण कुमार, एसडीएम तिर्वा शालिनी प्रभाकर, क्षेत्राधिकारी सदर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका आरके दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी ने फुटपाथ पर कब्जा जमाकर आवागमन अवरूद्ध कर रहे अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए। कुछ दुकानदारों से तत्काल फुटपाथ खाली कराते हुए दोबारा अतिक्रमण न फैलाने की हिदायत दी गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook