-नसरापुर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप हुई घटना
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। देररात चोरी के प्रयास से आए चार बाइक सवार बदमाश ग्रामीणों के ललकारने पर एक बाइक छोडकर भाग निकले। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के नसरापुर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप रहने वाले अरूण कुमार पुत्र रामऔतार ने बताया कि उनके मकान का शटर बदमाश अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। तभी छत पर सो रहे ग्रामीणों को घटना की भनक लग गई। इससे पहले बदमाश किसी घटना को अंजाम दे पाते। ग्रामीणों ने शोर शराबा शुरू कर दिया और एकजुटता दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा तो बदमाश तीन बाइकों पर सवार होकर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौके से एक लावारिश बाइक यूपी 78 ईडी 5392 बरामद कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook