Ads (728x90)

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। दिल्ली-हावड़ा रेल लाईन पर स्थित नारायनपुर अहरौरा रोड स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस सहित जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। बताते चले कि रविवार की सुबह आस-पास के लोग जब शौच के लिए रेलवे लाईन के तरफ जा रहे थे। तभी देखा कि रेल पटरी पर एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई थी। देखने से महिला की उम्र 40, 45 वर्ष प्रतीत हो रही थी व पीले रंग की साड़ी पहने हुई थी। वह कहां की रहने वाली है तथा उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह पता नहीं चल सका है। महिला के सर में गंभीर चोट है। चर्चा है कि या तो उसे अनयत्र मारकर रेलवे पटरी पर लाकर फेक दिया गया है या किसी गाड़ी से गिरने से उसकी मौत हुई है। मौके पर जुटे आस-पास के लोगों द्वारा भी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा हेतु भेजवा दिया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger