Ads (728x90)

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज

मुंबई,अद्भुत सप्ताहांत भी मुख्यधारा हैं! बॉम्बे अड्डे, 8 व 9वीं मंजिल, रैमी एमेरल्ड बिल्डिंग,लिंकिंग रोड, मुंबई पर मेहमानों ने निश्चित रूप से अपने सप्ताह के व्यस्ततम दिन से समय निकल कर सुयश राय ने लाइव संगीत के प्रदर्शन किया। उनकी मधुर आवाज़ और उनकी अच्छी लगन ने उनके अनप्लग्ड गानों को विभिन्न शैलियों के साथ मोहित किया और संगीतकारों की संवेदना की दुनिया में उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

संगीत की इस सूफ़ी शाम में टीवी सितारों ने जमकर शिरकत की : एकता कपूर, किश्वर मर्चेंट राय, अदिति भाटिया, करण पटेल, अंकिता पटेल, आशीष शर्मा, प्रियंका तालुकदार, अदा खान, अविनाश सचदेव, डिंपल झांजियानी, सर्गुन मेहता, सना खान, विकास भल्ला, मनु पंजाबी, रोहन गंडोत्रा, कृष्ण मुखर्जी, दर्शन रावल, लव इसरानी, अनिता हसनांदानी, रोहित रेड्डी, साहिल आनंद, विंध्य तिवारी, आर्यमान शेठ, सेहबान अजीम, शलीन मल्होत्रा, दीक्षित मल्होत्रा,आर्यमान सेठ,सेहबान अज़ीम,शालीन मल्होत्रा, दीक्षा मल्होत्रा,आदि ने इस संगीतमयी शाम का का जमकर आनंद लिया।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger