Ads (728x90)

-दुकान के सामने सड़क पर वाहनों के खड़ा होने से लगा करता है जाम


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के तमाम प्रयासों के बाद भी नगर की यातायात व्यवस्था में दबलाव नहीं हो पा रहा है। नगर में आये दिन लगने वाली जाम की समस्याओं से नागरिकों को कब मुक्ति मिलेगी कहना मुश्किल होने लगा है। नगर के अस्पताल गेट, वासलीगंज, संकट मोचन मंदिर, तहसील तिराहा समेत नगर के प्रमुख और अति व्यस्त मार्केट गिरधर चैराहा और उसके आसपास में लगने वाले जाम से लोग परेशान हो उठे है। पिछले दिनों यातायात पुलिस की सजगता और पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों को देखते हुए यातायात पुलिस भ्रमणशील होने के साथ बराबर नजर भी रखे हुई थी, लेकिन हाल के दिनों में व्यवस्था बेपटरी हो जाने से जाम की समस्या से लोगों को फिलहाल राहत तो दूर ही नजर आ रही है। बताते चले कि वासलीगंज, जिला अस्पताल रोड पर पटरी दुकानों सहित आटों आदि की वजह से अक्सर जहां जाम लगा करता है वहीं गिरधर चैराहा के समीप आसपास के दुकानदारों के दुकान के सामने वाहनों को बेढंग खड़े किए जाने से बराबर जाम लगा करता है। इस पर कोई रोकटोक न होने से यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। श्यामा क्राकरी सहित कुछ मिष्ठान की दुकान के सामने अक्सर जाम लगा करता है वजह बताया जाता है मनमाने ढंग से वाहनों का खड़ा होना। मजे कि बात है कि दुकानदार भी अपने ग्राहकों को ऐसा करने से रोकने की बजाए चुप्पी साधे रहते है। उन्हें जाम लग रहा है तो लगने दो इससे क्या लेना देना। वह तो अपनी दुकानदारी से मतलब रखते है। मजे कि बात है कि इसी मार्ग पर बालिका कालेज भी है ऐसे में जाम लगने की वजह से छात्राओं को भी परेशान होना पउ़ता है। नगर के प्रबुद्वजनों ने इस ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान दिलाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुगम बनाने की दिशा में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है जो सड़क की पटरी से बढ़ कर वाहनों को लापरवाही पूर्ण ढंग से खड़े किया करते है


*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger