Ads (728x90)

प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव



प्रतापगढ, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अवशेष संस्थाओं के मास्टर डाटा को डिजीटल लॉक कराये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 27.04.2017 को निर्गत समय-सारिणी के अनुसार दिनांक 01.06.2017 से मास्टर डाटाबेस में पूर्व से सम्मिलित संस्थायें अपना मास्टर डाटा अपडेट/संशोधित करते हुये डिजीटल हस्ताक्षर से लॉक तथा नवीन संस्थायें निर्धारित प्रक्रियानुसार पूर्ण करने के उपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय द्वारा लॉगिन/पासवर्ड प्राप्त करते हुये डिजीटल हस्ताक्षर से लॉक करेगे। छात्रों द्वारा दिनांक 01.07.2017 से नवीन एवं नवीनीकरण से सम्बन्धित छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा रहा है। आनलाइन आवेदन करते समय संस्था का वही पाठ्यक्रम प्रदर्शित होगा जो संस्था द्वारा डिजीटली लॉक किया गया हो। इसके अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रम प्रदर्शित नही होगें। इसी प्रकार नवीनीकरण से सम्बन्धित छात्रों के पाठ्यक्रम यदि संस्था द्वारा डिजीटल लॉक किया गया तो उसी पाठ्यक्रमों को सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को यथा स्थान आन लाइन आवेदन पत्र में बदलना होगा। नियमावली के नवीन संशोधन के अनुसार राज्य से बाहर केवल शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत अनु0जाति/अनु0जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रायें ही आनलाइन आवेदन कर सकेगे। वशर्ते कि संस्था समय से मास्टर डाटा में सम्मिलित होते हुये निदेशालय से प्राप्त पासवर्ड के माध्यम से समस्त सूचनायें भरकर डिजीटल हस्ताक्षर से लॉक किया गया हो।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger