Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन


भिवंडी।  भिवंडी के प्रसिद्ध साईसेवा शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित वडूनवघर ,पायगांव ,राहनाल आदि क्षेत्रों में श्री महादेव बाबुराव चौघुले स्कूल ,महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन ने औषधि वृक्षारोपण कर पर्यावरण को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया है .इस उपक्रम का शिक्षण संस्थानों ने स्वागत किया है .इस कार्यक्रम में आंवला,आम ,चिंच ,तुलसी ,कोरफड आदि सहित कुल 150 वृक्षों को लगाया गया है .उक्त अवसर पर भिवंडी के शिक्षण महर्षी महादेव चौघुले ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि आज के कलयुग में मनुष्य को जीवन व्यतीत करने के लिए अन्न ,वस्त्र ,निवारा आदि की आवश्यकता है उसी प्रकार शारिरिक तंदुरुस्ती के लिए शुद्ध पर्यावरण का भी महत्व है . इसके लिए वृक्षारोपण करना महत्वपूर्ण है .नागरिकों को अधिक से अधिक विविध पौधों का वृक्षारोपण करना आवश्यक है, पर्यावरण के संरक्षण में ही आरोग्य सुख रहेगा .पौधों से ही शुद्ध हवा प्राप्त होगी।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कृषिअधिकारी डी.आर.गरड ,प्रा.विठ्ठल दिवेकर ,प्रा. संपदा मेस्त्री ,संस्था के उपाध्यक्ष पंडित चौघुले ,सचिव इंद्रपाल चौघुले ,संचालक शशिकांत चौघुले ,अशोक चौघुले ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका कृतिका नाईक ,जुईली पाटिल ,स्वयंसेवक अभिजित पाटिल ,तुषार भगत ,महेश मिश्रा आदि सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger