Ads (728x90)

 इस बरसात के मौसम में गड्ढ़े के कारण हुई पहली मौत 

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन । मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित हाईवे दिवे गाँव के पास सड़क पर हुए गड्ढ़े को बचाने में ट्रक की टक्कर से एक स्कूटी चालक रश्मी रोहरा (21) नामक युवती की मौत हो गई | स्कूटी पर सवार दो अन्य लोग उल्हासनगर निवासी सोनी नन्दलाल भतिजा(25) व तरुणा दुसेजा(19) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए मानकोली नाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | ज्ञात हो कि इस मौसम की पहली तेज़ बरसात के बाद मुंबई-नासिक महामार्ग पर बड़े-बड़े असंख्य गड्ढ़े हो गए हैं | जिसके कारण हाईवे पर रोज़ सड़क दुर्घटना घटित होती रहती है |
साथ ही दिन भर में कई बार लंबा ट्रैफिक जाम लगता है | पिछले महीने आईआरबी कंपनी का ठेका खत्म होने के कारण हाईवे के मरम्मत की ज़िम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग की हो गई है | प्राइवेट कंपनी का ठेका खत्म होने के
बाद पीडब्लूडी विभाग सड़क पर हो रहे गड्ढ़ों की तरफ ध्यान नही दे रही है | हाईवे पर भारी वाहनों के 24 घंटे यातायात आवागमन के कारण छोटे-छोटे गड्ढ़े बड़े होकर जानलेवा बनते जा रहे हैं | इसके बावजूद संबंधित विभाग हाईवे पर हुए गड्ढ़ों की मरम्मत करने में निष्क्रिय बना बैठा है | नागरिकों का मानना है कि उक्त दुर्घटना में स्कूटी चालक युवती की मौत के लिए पीडब्लूडी विभाग ज़िम्मेदार है |


प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे उल्सहासनगर के रहने वाले दो छात्रा, एक छात्र रश्मी रोहरा तरुणा दुसेजा व सोनी नंदलाल भतिजा तीन मित्र एक निजी कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए एक्टिवा स्कूटी से बुधवार की सुबह मुंबई-नासिक महामार्ग से ठाणे की तरफ जा रहे थे | तीनों मित्र हाईवे स्थित हाईवे दिवे गाँव के पास पहुंचे थे | उसी समय सामने सड़क पर बड़ा गड्ढा आया, जिसे बचाने के लिए स्कूटी चालक रश्मी रोहरा ने अपनी स्कूटी गड्ढ़े से बचाने के लिए दूसरे किनारे ले जाने की कोशिश की | इसी बीच पीछे से तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी | स्कूटी पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े | सड़क पर गिरने के बाद ट्रक का पिछला चक्का स्कूटी चालक रश्मी के उपर से होकर गुज़र गया | दुर्घटना में ट्रक के नीचे कुचल कर रश्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई | स्कूटी पर सवार अन्य दो साथी सोनी व तरुणा बुरी तरह से घायल हो गए | जिन्हें उपचार के लिए पास के मानकोली नाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | नारपोली पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है | मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शांताराम महाजन कर रहे हैं |


*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger