Ads (728x90)

निचले भाग के घरों, झोपड़ों तथा कारखानों में घुसा पानी, एक व्यक्ति की खाड़ी में बहने से मौत,


नाला सफाई न होने से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति का का आरोप नागरिकों ने लगाया है।


भिवंडी। एम हुसेन।पूर्व दो दिनों से हो रही तेज़ मुसलाधार बरसात के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है | निचले भाग में पानी जमा होने से कुछ झोपड़पट्टी क्षेत्रों के घरों, झोपड़ों तथा कारखानों में पानी घुसने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडा है | स्कूली बच्चों तथा नौकरी पेशा लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई उठानी पड़ी | जलजमाव के कारण जगह-जगह भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही | खाड़ी में पानी भरने से भिवंडी-खाड़ीपार संपर्क मार्ग का पुल डूब जाने से उस क्षेत्र के अन्य गांवों का संपर्क टूट गया | वहीं खाड़ी के पानी में एक व्यक्ति के बह जाने से मौत हो गई है | जिसका नाम फिरोज शेख बताया गया है जो कोन गावं निवासी है इस व्यक्ति की की भिवंडी के आमिना कंपाउंड में ससुराल है घटना दो दिन की है परंतु आज तक उसका शव नहीं मिला | इस तरह दो दिन से हो रही तेज़ बरसात के कारण भिवंडी शहर का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | पानी भरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी | इस बरसात ने मनपा के दावे की पोल खोल दी है | सडकों पर भरे पानी के कारण कई लोग सड़कों के गड्ढों में गिरकर घायल हुए हैं | वहीं, मनपा की लापरवाही के कारण गटरों के खुले मेन होल जानलेवा बने हुए हैं | नाला सफाई ठेकेदारों की लापरवाही के कारण 30 प्रतिशत हुई नाला सफाई के बाद नागरिकों की शिकायत पर मनपा आयुक्त ने नाला सफाई का काम रोक दिया था | जिसका खामियाज़ा भिवंडी की जनता को भुगतना पड़ रहा है |

विगत दो दिन से हो रहे तेज़ मुसलाधार बरसात के कारण भिवंडी शहर के नारपोली, देवजी नगर, बालाजी नगर, पद्मानगर, कामतघर, कणेरी, पुराना आगरा रोड, कमला होटल, श्रीरंग नगर, गोपालनगर, घूंघटनगर, तीन बत्ती, नज़राना कंपाउंड, शिवाजी चौक, अजयनगर, भाजी मंडई, कासारअली, अंबिका नगर, ईदगाह रोड, दरगाह रोड, कारीवली, नालापार, शास्त्रीनगर, रावजीनगर, गैबीनगर, गैलेक्सी टॉकीज, बाला कंपाउंड, खंडूपाडा, शान्तिनगर,नदियापार, नदीनाका, महाडा कॉलोनी, शेलार गाँव, संगमपाडा जैसे नीचे भाग में बसे क्षेत्रों में भारी जलजमाव होने के कारण सड़कों, झोपड़ों, घरों, दुकानों तथा कई जगह पावरलूम कारखानों में पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | रुक-रुक कर तेज़ हवा के साथ हो रही बरसात के कारण नागांव स्थित सागर प्लाज़ा तथा चाविन्द्रा के पास तुकारामनगर में दो जगह पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई है | इसी तरह पानी भरने के कारण भिवंडी खाड़ीपार संपर्क मार्ग पर स्थित खाड़ी का पुल डूब जाने के कारण शहर तथा आसपास के गाँव का संपर्क टूट गया था | पुल पर पानी भरने के कारण मनपा प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जनता को पुल पर आने जाने से मना किया है | तेज़ बरसात के कारण जगह-जगह शहर की मुख्य सड़क, आगरा रोड, देवजीनगर के पास कमला होटल, पद्मानगर, गोपाल नगर, तीन बत्ती, शिवाजी चौक जैसे क्षेत्रों में पानी भरने से आवागमन अवरुद्ध हुआ | साथ ही, जगह जगह ट्रैफिक जाम से नागरिकों का बुरा हाल रहा | बरसात के कारण नौकरी पेशा लोगों तथा स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को घर से निकल कर स्कूल जाना मुश्किल हुआ | कई जगह बच्चे सड़क पर भरे पानी में घुस कर भीग कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हुए | वहीं, कई लोगों ने तेज़ बरसात के कारण घरों में ही रहना उचित समझा | सबसे कठिन समस्या महिलाओं के सामने आ खड़ी हुई | दूध, सब्जी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के न मिलने के कारण महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ी | जिन क्षेत्रों में पानी भरा था उस क्षेत्र के कारखाना मालिकों तथा दुकानदारों ने अपना काम-धंधा बंद करने में भलाई समझी | तेज़ बरसात की विकट परिस्थिति में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया |

शहर में जगह पानी भरने से हो रही परेशानी के लिए नागरिकों ने सीधे मनपा प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया | नागरिकों की शिकायत है कि इस वर्ष शहर के बड़े नाले, नालियों की साफ़-सफाई न होने के कारण शहर में इस तरह की बाढ़ जैसी स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा है | वहीं, नालों से उफ़न कर मलयुक्त पानी सडकों पर भर कर बह रहा था | वही मलयुक्त पानी लोगों की दुकानों तथा घरों में घुस गया | जिसके कारण कई लोगों को आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ा है | दो दिन से हो रही बरसात से पानी भरने की परिस्थिति से लोग डरे तथा सहमे हुए हैं कि आगे और तेज़ बरसात होने पर भिवंडी में भयंकर बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है | वहीं, मनपा प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि आपत्ति व्यवस्थापन विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए थे | लोगों ने शिकायत की है कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में मनपा का कोई अधिकारी व कर्मचारी लोगों की सहायता के लिए नही पहुंचे | मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर शहरवासियों ने नाराजगी जताई है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger