Ads (728x90)


भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी शहर महानगरपालिका स्वास्थ विभाग के अंतर्गत सफाई कर्मचारी व ठेकेदार द्वारा विगत दो दिनों से शहर के पांचो प्रभाग में स्थित सड़क के किनारे कचरा जमा करने की जगह से कचरा न उठाये जाने के कारण चारों तरफ कचरों का ढेर जमा हुआ है और यह कचरा रास्ते पर आ गया है | बरसात के कारण कचरे के सामने से उठने वाली दुर्गन्ध के फैलने से नागरिकों के स्वास्थ के लिए खतरा बढ़ गया है | नागरिकों द्वारा मनपा अतिरिक्त आयुक्त व उपायुक्त विनोद सिंगटे के पास शिकायत करने के बावजूद समस्या का निवारण नहीं किया जा रहा है | शहर में फैले कचरे के साम्राज्य से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है |

गौरतलब हो कि भिवंडी – निजामपुर शहर मनपा द्वारा साफ़ – सफाई तथा कचरा उठाने के लिए प्रति माह लगभग 60 से 70 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है | सूत्रों की माने तो शहर से कचरा उठाने वाले ठेकेदारों को प्रति माह लगभग 40 लाख रुपये का भुगतान मनपा द्वारा किया जाता है | उसके बाद भी भिवंडी में चारों तरफ गन्दगी ही गन्दगी दिखाई पड़ रही है | शहर में गन्दगी बढ़ने से नागरिकों को अनेक प्रकार की बीमारी का दुःख झेलना पड़ रहा है | विगत दिनों से गायत्री नगर परिसर स्थित डंपिंग ग्राउंड पर प्रति दिन कचरा जमा किया जाता है, लेकिन वहाँ पर कचरे का ठीक नियोजन न होने से कचरा चारों तरफ सडकों पर फ़ैल रहा है साथ ही डंपिंग ग्राउंड में जमा कचरे पर कीटनाशक दवाओं का सही ढंग से छिडकाव न करने के कारण पूरे परिसर में दुर्गन्ध फ़ैली हुई है, दुर्गंध के कारण पास के स्कूल के बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ पर खराब असर पड़ रहा है | डंपिंग ग्राउंड के आस पास रहने वाली आबादी के हजारों नागरिकों के स्वास्थ पर खराब असर पड़ रहां है | बदबू के कारण नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है | कचरा डंपिंग ग्राउंड क्षेत्र की भयानक स्थिती से परेशान वहां के नागरिकों ने उस क्षेत्र में कचरा डंपिंग करने का विरोध शुरू कर दिया है जिससे मनपा प्रशासन भी संकट में आ गया है |

कांग्रेस नगरसेवक मतलूब सरदार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप पप्पू राका ने कहा कि मनपा कार्यालय के एयर कंडीशन ऑफिस में बैठकर स्वच्छता का कागजी घोडा दौडाने वाले वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल कर शहर में जाकर साफ़ सफाई का जायजा लें और सच्चाई को देखें व समझे | सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना स्वच्छ भारत अभियान के लिए भिवंडी महानगरपालिका को 40 करोड़ रुपये का अनुदान आया है | नागरिकों का आरोप है कि मनपा प्रशासन पैसे को साफ़ – सफाई पर न खर्च करते हुए पैसे का दुरुपयोग करती नजर आ रही है | मनपा प्रशासन स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रहे हैं और साफ़ – सफाई का खोखला दावा कर रहे हैं | इन दिनों शहर के कल्याण रोड, नई बस्ती, बंगालपूरा, शांतिनगर, गैबी नगर, जैतूनपुरा, नागाँव, नारपोली, देवजी नगर, कनेरी, आगरा रोड, अंजूरफाटा, मंडई, ब्राह्मण आली, शिवाजी नगर, बाजारपेठ, खड़कपाडा, म्हाडा कॉलोनी, बाला कंपाउंड, निजामपुर, अवचितपाडा, गायत्री नगर, पद्मा नगर, घूंघट नगर, शाष्त्री नगर, रावजीनगर, गैबीपीर रोड आदि क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा हुआ है | भिवंडी के मुख्य बाजार तीन बत्ती क्षेत्र तथा भाजी मंडई की स्थिती इतनी भयानक है कि बाजार से सामान खरीदने वाले पुरुष व महिलाओं को कपडे से नाक बंद कर कीचड तथा कचरे के ढेर पर आना जाना पड़ रहा है | शहर में फैले कचरे के दुर्गन्ध की शिकायत नागरिक क्षेत्रीय नगरसेवकों से कर रहे हैं | नगरसेवकों तथा नागरिकों की शिकायतो के बाद भी साफ़ – सफाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नागरिकों की समस्या का समाधान करने के बजाय ठेकेदारों की तरफदारी करने में जुटे हैं |

ज्ञात हो कि इन दिनों मनपा के तेज तर्रार आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे 40 दिनों की ट्रेनिंग पर बाहर जाने के कारण मनपा में मनमाना कार्यभार चल रहा है | नागरिकों तथा नगरसेवकों के फरियाद की सुनवाई नहीं हो रही है | मनपा उपायुक्त का स्वास्थ विभाग व सफाई विभाग के कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है | नागरिकों का कहना है कि मनपा में चल रहे मनमाने काम काज के कारण शहर में साफ़ – सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है | शहर को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए शहर से प्रति दिन कचरे का उठाया जाना अति आवश्यक है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger