भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका चुनाव में काँग्रेस पार्टी के 47 नगरसेवक विजयी हुए हैं जिससे मनपा में काँग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सत्ताधारी बनी हुई है। काँग्रेस नेतृत्व ने भिवंडी के सर्वांगीण विकास हेतु कांग्रेस का महापौर व शिवसेना का उपमहापौर बनाकर भिवंडी मनपा पर सत्ता स्थापित किया है .मनपा की सत्ता पर विराजमान होने के बाद काँग्रेस पार्टी गटनेता पद पर मो.हलीम अंसारी को नियुक्त किया गया था जिसे हलीम अंसारी ने अपने कार्यालय में गटनेता का पदभार ग्रहण किया जिसका भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी के शुभ हस्तों काँग्रेस गटनेता कार्यालय का उदघाटन संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर काँग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ,पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व उपमहापौर अहमद सिद्दीकी,तालुका काँग्रेस अध्यक्ष राकेश पाटिल ,जिशान सय्यद, तुफेल फारूकी, अरशद मिर्जा , इमरान सय्यद,परवेज खान (पीके), तारिक गुड्डू आदि सहित काँग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे . उक्त अवसर पर गटनेता हलीम अंसारी ने कहा कि हरसंभव प्रयास कर शहर वासियों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है तथा नागरिकों के सुविधा के लिए रास्ते ,पानी ,स्वच्छता, आरोग्य सुविधा आदि जनसुविधाओं के काम को अविलंब मार्ग पर लाने के लिए प्रयत्न करने के लिए आश्वस्त किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook