Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन



भिवंडी। भिवंडी के धामनकरनाका स्थित गणेशोत्सव जो पिछले २९ वर्षों से मनाया जाने वाला अभूतपूर्व है जिसकी ख्याति महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है । जिसके लिये मंडल द्वारा पहले से ही तैयारी शुरू हो गई है । गणेशोत्सव की शुरुआत मार्गदर्शन शिविर वरालादेवी चौक स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में आयोजित किया गया । मंडल द्वारा हर वर्ष देश के प्रसिद्ध मंदिरों की प्रतिकृति बनाकर दर्शाते हैं , इस वर्ष मंडल द्वारा राक मेमोरियल कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद मंदिर की कलाकृति बनाई जा रही हैं । इस मार्गदर्शन शिविर में गोविंदा पथक गणेशोत्सव के अवसर पर हर दिन अलग-अलग भजन मंडलों द्वारा पूरे दिन भजन-कीर्तन मंडल के सदस्य गणेशोत्सव के सहयोगी , डी एन स्पोर्ट्स क्लब , सिद्धिविनायक मंडल आदि के पदाधिकारी व सदस्य , महिला भजन मंडली आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे । मंडल द्वारा १४ वर्षों से श्री गणेश दर्शन स्पर्धा का आयोजन कर शहर के सभी मंडलों द्वारा की गई साज सज्जा , जनता को जागरुक करने वाले संदेशों की झांकियों के आधार पर पुरस्कृत करना , ५ वर्षों से पूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम चित्रकला स्पर्धा का आयोजन जिसमें शहर के सभी स्कूलों के लगभग पांच हजार बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दर्शाते हैं और बड़े बड़े पुरस्कार प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर मंडल के प्रमुख सलाहकार कृष्णगोपाल सिंह , धामनकरनाका मित्र मंडल के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी , अमरजीतसिंह अहलूवालिया , राजेश शेट्टी ,हसमुख भाई पटेल , दिलीप पोद्दार , प्रफुल्ल तांगडी , विजय गुज्जा , मोहन बल्लेवार , योगेश सर , तारू जाधव , रमेश पुजारी , नीरज कपूर , महेश खापरे , विनोद भानुशाली , केतन मालदे , उत्कर्ष कपूर , राकेश पटवारी , प्रथम शेट्टी , भोलानाथ गुप्ता , अजीत सिंह , भास्कर अन्ना आदि लोग उपस्थित थे । उक्त शिविर का सूत्र संचालन संजय भोईर ने किया ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger