Ads (728x90)


-परिवर्तन के समय छः साल पर अपने आप कम्प्यूटर में लाक हो जाती है खतौनी
-खतौनी परिवर्तन समय ही इंतखाप व नक्शे में भी होगा बटवारा


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। मड़िहान तहसील के कम्प्यूटर में 28 राजस्व गांव की खतौनी लाक हो गयी है। खतौनी न मिलने से क्षेत्र के किसान हलकान व परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार मड़िहान तहसील में कुल 221 राजस्व गांव है जिस गांव की खतौनी परिवर्तन का समय छः साल बित चुका है। उन गांव की खतौनी कम्प्यूटर में आटोमेटिक लाक हो जाती है और खतौनी निकलना बंद हो जाता है। इसलिए छः वर्षो में जमीन के क्रय विक्रय के हिसाब से खतौनी का परिवर्तन किये जाने का प्राविधान है। इस सम्बन्ध में मड़िहान तहसीलदार रामजीत मौर्या ने बताया है कि शासन का आदेश है कि खातेदारों की खतौनी में हिस्सेदारी के हिसाब से नक्शा में बटवारा दर्ज कर दिया जाये। जिससे किसानों को बटवारा के लिए तहसील में धारा-176 के तहत दाखिल न करना पड़े। किसानों का समय भी बरबाद होता था। तहसीलदार ने बताया है कि खतौनी परिवर्तन कार्य में लगभग 4 माह का समय लग सकता है। पहले चरण में मड़िहान, राजगढ़ व सिरसी सर्किल से 28 राजस्व गांव खुटारी, बगाहीं, गढ़वा भगवत, नौडिहां, लालपुर, गोपालपुर, हर्दीकला, रिक्शाखुर्द, सुगापाकखुर्द, शमसदियां, गोदाखुर्द, लेदुकी, लुरकुटिया, रामपुर ठाकुर दयाल इत्यादि गांवो की खतौनी परिवर्तन के लिए लगाया गया। तहसील क्षेत्र के शामिल खातेदारों को जमीन की विक्री, ऋण घर मकान बनवाने, ठेकेदारी में जमीन की वैल्यू आदि के लिए कठिनाई होती थी। सैकड़ों शामिल खाता धारकों को जमीन बटवारे के लिए तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था। भागदौड़ से निजात मिल सके और इसे के साथ शामिल खातेदारों को यह भी जानकारी होती रहेगी कि किस खाताधारक की जमीन कहां पर कितनी होगी।


*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger