Ads (728x90)

चालक ने बताया अचेत कर 90 हजार की हुई लूट

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों को अचेत कर 90 हजार की लूट का मामला प्रकाश में आया है। अचेत चालक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सिंगरौली के बरगंवा से एलम्युनियम लोड़कर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जा रहे तीन ट्रक चालक राजस्थान निवासी अर्जुन सिंह 28, गोपाल गुर्जर 26, शंकरलाल गुर्जर 25 तथा जीतराम मड़िहान थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी स्थित एक ढाबा पर शुक्रवार को गाड़ी खड़ी कर खाना खाये इसके बाद वहां से आगे के लिए रवाना हो गए। बताते है कि सभी ज्यों ही आगे बढ़े थे कि उन्हंे नींद आने लगी। भावां बाजार के पास अचानक चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गई जिससे वहां सड़क जाम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए भिजवाया। जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह होश आने पर चालक ने बताया कि उसके पास के नब्बे हजार लूट लिए गए है। जबकि दूसरा ट्रक चालक ढ़ाबा से आगे बढ़ने पर बोलेरों से टकरा गया जिसमें चालक रामफल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में चिकित्सकों का कहना है कि भोजन के जहरीले पदार्थ की वजह से सभी की हालत बिगड़ी है जिससे सभी अचेत हो गए। ट्रक चालक भी ढाबा का खाना खाने के बाद हालत खराब होने की बात कह रहे है। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर संचालक का कहना है कि वहीं खाना अन्य वाहन चालकों ने भी खाया है। पुलिस सच्चाई क्या है पता लगाने में जुटी हुई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger