Ads (728x90)


-स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले भाजपाई और प्रशासन को नहीं दिखा जूठा प्लेट, बाॅटल
-जूठे मेज पर ही बुलाया गया पत्रकारों को प्रेसवार्ता के लिए


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। स्वच्छता का नारा बुलंद करने वाले प्रदेश सरकार के मुखिया और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासन के कारिंदों को शायद धरातल पर काम करने की आदत नहीं है, उन्हें तो कागजों में करने की आदत जो पड़ी हुई है। सो कुछ ऐेसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला। मौका था कलेक्ट्रट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रेसवार्ता का तय समय जब पत्रकार उक्त सभागर में प्रवेश कर सीट पर बैठने को हुए ही थे कि उनका सामना सबसे पहले सामने टेबल पर जूठे पड़े प्लेट और पानी के बाॅटल से हुआ। जिसे साफ कराना भी उचित नहीं समझा गया था। मजे कि बात है कि पूर्व निर्धारित प्रेसवार्ता प्रारंभ होने के बाद न तो प्रभारी मंत्री का ध्यान इस खामी की ओर गया और ना ही प्रशासन के कारिंदे का, खैर जैसे-तैसे प्रेसवार्ता समाप्त होने तक पत्रकार भी चुप्पी साधे प्रशासन की इस नाकामी और भाजपाइयों के स्वच्छता भरे आचरण को निहारते रहे। बताते चले कि प्रेसवार्ता से पूर्व इसी सभागार में प्रभारी मंत्री भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों और प्रशासन के संग बैठक कर रहे थे। जहां जलपान के पश्चात कचरा हटाये जाने की बजाए जस का तस टेबल पर ही उसे छोड़ दिया गया था जिसकी न तो किसी ने सफाई करानी उचित समझी और ना ही कलेक्ट्रट के उन कर्मचारियों का ध्यान इस ओर गया जिन्हें व्यवस्था में लगाया गया था और तो और प्रेसवार्ता प्रारंभ होने पर कोल्डड्रिंक परोसेने में लगे कर्मी भी इसे देखने के बाद भी अनदेखी करते नजर आये। ऐसे में बरबस ही स्वच्छता की घूंटी पिलाने वाले शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सोचने को मजबूर होना पड़ा कि जब इन छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है वह भी प्रभारी मंत्री और प्रशासन के नाक नीचे तो भला बड़ी बातों को तो पूरा पचाया जाता होगा। तो भला कैसा स्वच्छता अभियान जब घर में ही इसे नजर अंदाज किया जा रहा है?



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger