Ads (728x90)


-संबंधित महकमा बना हुआ है उदासीन, विभागीय सांठगांठ से मिला हुआ है खुला संरक्षण


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, सन्तोष देव गिरि

मीरजापुर। प्रशासन का भी कायदा कानून निराला है। एक तरफ तो भांग की दुकान पर गांजा मिलने की शिकायत पर कार्रवाई की बात सुनने में आ जाया करती है। कार्रवाई होना भी लाजमी है क्यों कि भांग की दुकान को जहां बाकायदा ठेका होता है वहीं गांजा प्रतिबंधित मादक पदार्थ है। ऐसे मंे कार्रवाई होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह बात भी समझ में आती है, लेकिन बात जब हो चाय-पान और मिष्ठान की दुकान पर भांग की बिक्री वह भी बर्फी का रूप देकर तो सवाल उठाता है कि क्या इसका भी ठेका किया गया है, संबंधित विभाग से अनुमति ली गई है तो जवाब नहीं में ही मिलेगा। लेकिन हैरान करने वाली बात है जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के नाक नीचे नगर में भांग की बर्फी की बिक्री खुलेआम की जा रही है वह भी बिना किसी रोकटोक के जिसे कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। मजे कि बात है कि आम से लेकर खास तक इन दुकानों पर फेरा लगाता हुआ देखा जा सकता है कभी चाय की चुस्कियों के साथ तो कभी पानी के साथ भांग निर्मित बर्फी का सेवन चाव से करते हुए लोगों को देखा जा सकता है। अकेले नगर के गिरधर चैराहा पर ही दुकाने भांग की बर्फी बिक्री का केन्द्र बनी हुई है जहां दोनों पर भांग की बर्फी के दिवानों की भीड़ देखी जा सकती है।

*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger