मुंबई, बृहन्मुंबई महापालिका का सार्वजनिक आरोग्य विभाग द्वारा महापालिका क्षेत्रमें परिवार नियोजन संबंधित विविध कार्यक्रम का कार्यान्वयन नियमित रूप से किया जाता है. इस कार्यान्वयन के अंतर्गत 'पुरुष नसबंदी शस्त्रक्रिया' और प्रसूति के बाद पश्चात तांबी का प्रयोग राज्यभर में सभी में प्रभावी पद्धतीसे करकर संपूर्ण महाराष्ट्रमें अव्वल कामगिरी करने वाली बृहन्मुंबई महापालिका का विशेष सम्मान महाराष्ट्र शासनद्वारा किया गया है, जागतिक लोकसंख्या दिन के अवसरपर नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सभागृह में पिछले दिनों आयोजित किये गये सम्मान समारोह में सार्वजनिक आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्री डॉ. दीपक सावंत के हाथो महापालिका का सम्मान किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम कार्यान्वयन में राज्यमें अव्वल ठहरे मुंबई महापालिका की तरफ से कार्यकारी आरोग्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर उपकार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे, विशेष आरोग्य अधिकारी (कुटुंब कल्याण) डॉ. आशा अडवाणी इत्यादीं ने यह सम्मान स्वीकार किया.
बृहन्मुंबई महापालिका क्षेत्रमें परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतगर्त विविध कार्यक्रमों के बारे में कार्यान्वयन करना, इस बारे में प्रचार व प्रसिद्धी करना इस तरह अनेक कार्यक्रम महापालिका के द्वारा किया जाता है. परिवार योजना कार्यक्रम के अंतगर्त 'बिनटाका नसबंदी शस्त्रक्रिया'' और प्रसूति के बाद तांबीका प्रयोग' इसके प्रयोग करने बारे में सबसे अधिक प्रभावी कार्यान्वयन भी मुंबई महापालिका क्षेत्रमें की गयी है. बृहन्मुंबई महापालिका क्षेत्रमें परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतगर्त वर्ष २०१६-१७ में ७३६ बिनटाका नसबंदी शस्त्रक्रिया (पुरुष) किया गया. और ७ हजार ८३५ प्रकरण में प्रसूति के बाद तांबीचा का प्रयोग किया गया. इस बारे में दखल लेकर महाराष्ट्र शासनने बृहन्मुंबई महापालिका के सार्वजनिक आरोग्य विभाग का सम्मान किया है. उक्त अवसरपर कार्यक्रम में सांसद अरविंद सावंत, सार्वजनिक आरोग्य विभागके अप्पर मुख्य सचिव डॉ. विजय सतबीर सिंह, आरोग्य सेवा आयुक्त तथा राष्ट्रीय आरोग्य अभियानके संचालक डॉ. प्रदिप व्यास, आरोग्य सेवा संचालक डॉ. सतीश पवार, राज्य के आरोग्य सेवा की अतिरिक्त संचालिका डॉ. अर्चना पाटील, एफ. पी. ए. आय. की अनुजा गुलाठी के शाथ राज्यके विविध विभाग से सार्वजनिक आरोग्य क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook