जिला अस्पताल में घायल युवक
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। एचटी लाइन के झूलते तार एलटी लाइन के संपर्क में आ गए। इससे हाईटंेशन करंट घरों की लाइनों में दौडने लगा। तभी उपकरण बचाने के लिए लाइन विच्छेद करते समय युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सदर कोतवाली के सैदहा गांव की है। गांव निवासी 22 वर्षीय कमलेश पुत्र मेवाराम बुधवार को अपने घर पर था। तभी अचानक घर की मेन लाइन धू-धूकर जलने लगी। घरेलू उपकरण बचाने के लिए युवक ने मेन लाइन काटने का प्रयास किया। तभी वह हाईटेंशन लाइन से आ रहे करंट की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर वापस भेज दिया। जबकि युवक के परिजनों का कहना था कि काफी मिन्नतों के बाद भी घायल को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इससे इलाज में दिक्कत आ रही है।
*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook