प्रशासनिक व्यवस्था हुआ तार-तार, 3 लाख भक्तों ने झुकाया शीश
विन्ध्याचल (मीरजापुर)। आषाढ़ माह के अन्तिम दिन गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर देश के कोने-कोने से लाखों भक्तों का जनशैलाब विन्ध्यधाम में उमड़ पड़ा। जिससे प्रशासनिक व्यवस्था जहां पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी तार-तार होते देखा गया। इस दौरान माॅ विन्ध्यवासिनी के पावन चरणों में दूर दराज से आये लगभग 3 लाख देवी के भक्तों ने माॅ शक्ति स्वरूपा के चरणों में शीश झुकाकर अपने परिवार के लिए सुखद की कामना की। पावन पूर्णिमा के पूर्व संध्या से ही अनके भागों से भारी भीड़ बसो, निजी वाहनों तथा रेलवे मार्ग से आने वालों का सिससिला प्रारंभ हो गया था। जिससे भारी भीड़ के चलते सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में नरमुण्ड ही दिखाई पड़ रहा था। सभी धर्मशाला, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। जैसे ही 04ः00 बजे भोर में मंगला आरती के पश्चात माता रानी का कपाट खुला वैसे ही गर्भगृह में आतुर भक्तों मंे प्रवेश करने के को उमड़ पड़े। इस बीच मंदिर परिसर में घण्टा घड़ियाल व शंखो व वेद मंत्रों का गुनजायमान होने के साथ सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र भक्तीमय हो उठा। चारों ओर से भक्तों का शेरावाली की जय, पहाड़ी वाली की जय, जैकारा से गुज उठा। इसी प्रकार विन्ध्यवासिनी मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां भक्तों से पटा पड़ा रहा। वहीं माॅ भागीरथी के पावन तट पर पहुंचकर जहां नर नारियों ने बच्चों संघ स्नान कर दान पुन्न करने के साथ श्रद्धा भक्ती के साथ हाथों में नारियल, चुन्दरी व माला फूल लेकर जयकारा लगाते हुए गर्भगृह की ओर बढ़ रहे थे। भीड़ का आलम इस कदर रहा कि सड़क का कोई ऐसा मार्ग नहीं था जो 3 किलो मीटर की एरिया में जाम की स्थिति न बनी हो। आवागमन के सभी रास्ते कई-कई घण्टे जाम मिले, लोग वाहनों पर फसे घण्टो-घण्टो चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे मां के चरणो तक पहुंचने के लिए व्याकुल दिखे। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गयी थी। सड़क पर कहीं भी वाहनों को नियंत्रित करने के लिए न तो ट्रैफिक पुलिस और न तो ही स्थानीय थाना कोतवाली की ओर से सुरक्षा एवं पुलिस की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी थी। इस बीच मंदिर परिसर और विभिन्न घाटों पर चोरों-उच्चकों की चांदी रही। दर्जनों सोने के चैन काटने और पाकेटमारी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं भीड़ के चलते भारी वाहनों को पुलिस के सहयोग से गंगा के किनारे उतारकर स्टैण्ट मालिको के बीच स्थानीय पुलिस साट-गाट कर धनार्जन किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook