Ads (728x90)



15 जुलाई तक पावरलूम बंद की घोषणा, कपड़ा व्यापारी और पावरलूम मालिक हुए एक ।

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन । पूर्व 3 वर्षों से आर्थिक संकट की मार झेल रहा पावरलूम उद्योग बंद व बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार पावरलूम उद्योग पर जीएसटी लादकर उद्योग को बर्बाद किए जानें पर तुली हुई है. उक्त उदगार व्यक्त करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू नें सभा में उपस्थित हजारों पावरलूम व साइजिंग मालिकों, पावरलूम संगठनों के पदाधिकरियों की सहमति से गुरुवार 13 जुलाई को मनपा मुख्यालय से प्रांत कार्यालय तक जीएसटी के विरोध में मोर्चा निकाले जानें व शनिवार 15 जुलाई तक पूर्णतया पावरलूम उद्योग बंद किये जानें की घोषणा की जिसका सभी कपड़ा व्यापारियों द्वारा हाथ उठाकर एकस्वर से समर्थन किया गया. उक्त अवसर पर शिवसेना विधायक रूपेश म्हात्रे,पूर्व सांसद सुरेश टावर, पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन, भिवंडी व्यापारी संगठना अध्यक्ष शरद राम शेषपाल, उद्योगपति हबीब अंसारी, हाजी मन्नान सिद्दीकी, हनीफ बाबा, हलीम खान, इस्तियाक अंसारी सहित हजारों की संख्या में पावरलूम मालिक एवं पावरलूम संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि जूना मुंबई-आगरा महामार्ग स्थित शानदार मार्केट में भिवंडी व्यापारी संगठना द्वारा जीएसटी विरोध के लिए विशाल सभा का आयोजन किया गया. पावरलूम मालिकों व व्यापारी संगठनों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन नें कहा कि भाजपा सरकार पावरलूम उद्योग को तबाह किये जानें में जुटी है यदि इसका एकजुट होकर विरोध न किया गया तो कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाला पावरलूम उद्योग पूर्णतया बंद हो जाएगा. सरकार को कपडे पर नहीं बल्कि यार्न पर जीएसटी लगाना चाहिए. सरकार बड़े पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने हेतु जीएसटी लाई है जिसका कोई लाभ छोटे-छोटे पावरलूम मालिकों को नहीं मिलेगा. सेना विधायक रूपेश म्हात्रे नें पावरलूम उद्योग के हित में समर्थन का विश्वास दिलाते हुए कहा कि, भले ही केंद्र व राज्य में भाजपा सेना की गठबंधन सरकार है लेकिन भिवंडी पावरलूम उद्योग को प्राथमिकता देते हुए वे हमेशा व्यापारियों के साथ हैं जहां भी आवश्यकता होगा वे आवाज जरूर बुलंद करेंगे. भिवंडी व्यापारी संगठना अध्यक्ष शरदराम शेषपाल नें पावरलूम मालिकों से उद्योग की बेहतरी हेतु जीएसटी का खुलकर विरोध किये जानें पर जोर देते हुए कहा कि, सूरत, अहमदाबाद, इचलकरंजी, मालेगाँव आदि पावरलूम शहर जीएसटी विरोध के मुद्दे पर पहले से बंद है भिवंडी भी बंद होगा तभी सरकार सार्थक निर्णय लेगी.
ज्ञात हो कि, केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू की गई जीएसटी का घोर विरोध भिवंडी पावरलूम नगरी में भी शुरू हो गया है. जीएसटी घोषणा के बाद ही लगभग 80 प्रतिशत पावरलूम की धडकन थम गई है. सरकार द्वारा कपड़े पर लगाया गया जीएसटी पावरलूम कपडा व्यापारियों को समझ में ही नहीं आ रहा है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger